डोंगरगढ़ (वायरलेस न्यूज) कल आरपीएफ डोंगरगढ़ ने गाडी़ संख्या 15232 बरोनी एक्सप्रेस मे 95 नग अंग्रेजी शराब की बोतल पकड़कर शा.रे.पु डोंगरगढ को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया है।
देश मे होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेल के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थ, शराब, कॅश, गोल्ड की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु मुख्यालय के निर्देश के तहत दिनांक 31.03.24/01.04.24 को रेसुब पोस्ट डोंगरगढ़ प्रभारी निशा भोईर के नेतृत्व में पोस्ट स्तर टास्क टीम उप निरीक्षक अखिलेश कुमार प्र.आ ए.के.दुबे एवं ट्रेन अनुरक्षण दल के प्र.आ सुनील कुमार,प्र.आ एन.के.साहू,आरक्षक सोनू सिंह,आरक्षक पंकज गायधानी के साथ मिलकर गाडी संख्या 15232 बरोनी एक्सप्रेस मे गश्त एवं सघन चेंकिग अभियान चला रहे थे, चेकिंग के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर बोरतलाव से डोंगरगढ़ के मध्य उक्त गाडी़ के कोच संख्या बी-4 को सामान रखने के गेज (कपाट) के पास एसी कोच के अटेंन्डेंड ओम कुमार यादव पिता रामविनय राय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भीकमचक रामचंद्र वार्ड नं 04 हनुमान मंदिर के पास पोस्ट नैपुर थाना बछवारा जिला बेगुसराई बिहार के पास 01 नग नीले रंग का बैग जिस पर अंग्रजी मे L-Ta Super BAG लिखा था, बैग को खोलकर दिखाया जिसमे 50 नग विदेशी शराब की 180 एम.एल. की प्लास्टीक की सील बंद बोतल जिस पर लाल एवं सफेद रंग के लेबल मे लाल रंग से Officer’s Choice 180 एम.एल. प्रत्येक की किमत 125 रू. अंकित था एवं सघन चेक करने पर पॉवर कार के सीट के नीचे एक सफेद प्लास्टिक बोरी मिली एवं वहॉं पर कार्यरत पॉवर कार एसी मैक्निक मो.अलाउददीन पिता मो.जसीम उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला खाजासराई वार्ड नं 48 पोस्ट लहरिया थाना लहरिया जिला दरभंगा बिहार के पास सफेद प्लास्टिक बोरी में 45 नग विदेशी शराब की 180 एम.एल. की प्लास्टीक की सील बंद बोतल जिस पर काले रंग के लेबल मे गोल्डन रंग से 08 PM SPECIAL 180 एम.एल. प्रत्येक की किमत 120 रू. अंकित थी मिली । पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त शराब गोंदिया से खरीदना तथा बिहार ले जाकर बेचना स्वीकार किया तब आरोपी क्र. 01 के पास बरामद 180 एम.एल. की कुल 50 सील बंद प्लास्टीक की Officer’s Choice विदेशी शराब की बोतल कुल किमत रू. 6250 /- एवं आरोपी क्रं 02 के पास बरामद 180 एम. एल की 45 सील बंद प्लास्टीक की 08 PM SPECIAL विदेशी शराब की बोतल कुल कीमत रू. 5400/- अंग्रजी शराब की कुल कीमत रू. 11650 /- को अग्रीम कानुनी कार्यवाही हेतु जीआरपी डोंगरगढ़ को सुपूर्द किया इस संबंध में जीआरपी डोंगरगढ़ के द्वारा अपराध संख्या 12/24 दिनांक 01.04.2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् दर्ज किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप