डूमरमुडा से कटहल तो गुडगहन स्कूल से बरबटी का हुआ आदान प्रदान
किचन गार्डन से अलग-अलग सब्जी खाकर बच्चे हुए गदगद
रायगढ़।(वायरलेस न्यूज) शासन के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर में किचन गार्डन के रूप में विभिन्न प्रकार के साग सब्जी लगाकर बच्चों को पढाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में शारीरिक शिक्षा प्रदान करते हुये कृषि संबंधित जानकारी प्रदान किया जा रहा है जिससे बच्चे फसल संबंधित जानकारी प्राप्त कर फल, फूल,बीज, खाद फसल चक्र आदि के बारे में सीधे तौर पर किचन गार्डन से जानकारी प्राप्त कर रहे है साथ में मध्यान्ह भोजन में ताजा सब्जी भी प्राप्त कर रहे हैं।
इस क्रम में आज एक नवाचार मध्यान्ह भोजन में देखने को मिला जहा डूमरमुडा के बच्चे दसवी बार किचन गार्डन से कटहल की सब्जी खा चुके है तो गुडगहन के बच्चे छठवीं बार मध्यान्ह भोजन में बरबटी खाते हुए तीन बार डेढ़ किलो से अधिक अपने घर ले चुके है पर इस बार दोनो विद्यालय के बच्चों को अलग प्रकार का सब्जी मिले इस हेतु डूमरमुडा स्कूल के किचन गार्डन से प्राप्त कटहल को गुडगहन स्कूल को दिया गया और गुडगहन स्कूल के किचन गार्डन के बरबटी को डूमरमुडा स्कूल को दिया गया जिससे दोनो स्कूल के बच्चों को अलग अलग किस्म के सब्जी मध्यान्ह भोजन में मिला। इस नवाचार से 160 बच्चे लाभान्वित हुए। इस नवाचारी गतिविधि से विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार बी आर सी शैलेन्द्र मिश्रा एव सी ए सी गुरूदेव गुप्ता और मुरलीधर गुप्ता ने दोनो संस्था के शिक्षकों को बधाई देते हुये प्रशंसा किया है। इस कार्यक्रम में डूमरमुडा स्कूल से सुरेन्द्र गुप्ता ,अर्चना बोरसे ,उपेन्द्र चैधरी, सेतकुमार पटेल अशोक यादव दधिराम गुप्ता, दीपा कुजुर, गुडगहन स्कूल से सुरित राम जाटवर सर जीतराम पटेल, नदीश्वरी पटेल, मंजू पटेल, ममता पटेल, कृष्णा चैहान, संदीप पंडा का महत्वपूर्ण योगदान है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


