⏺️ महिला को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर छेड़खानी करने वाला आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नाम आरोपी:-

मनताजन सूर्यवंशी पिता कीर्तन सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष साकिन पौसारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

बिलासपुर(वायरलेस न्यूज)  दिनांक-28/03/2024 को थाना उपस्थित आकर एक हस्तलिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.03.2024 को मैं सुबह करीब 08 बजे तालाब नहाने गई थी तभी मनताजन सूर्यवंशी मेरे पास आकर मुझे मां बहन की दूरी बूरी गाली देने लगा एवं धमकी देते हुए कहने लगा कि बूरी नियत से छेडछाड करते हुए साडी को पकडकर खींचने लगा और छेडछाड करने लगा कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी मनताजन सूर्यवशी को दिनांक 11.04.2024 को पकड़कर थाना लाया गया, जिसका घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, आरोपी मनताजन सूर्यवंशी के विरुद्ध अपराध धारा 294,506,354 आई पी सी में सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏺️ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी सहायक उप निरीक्षक संतोष पात्रे आरक्षक विजेंद्र सिंह संजय गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief