बिलासपुर-(वायरलेस न्यूज) फिल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा व उनकी टीम ने अयोध्या धाम के लिए निःशुल्क 1008 दर्शनार्थियों को रामलला के दर्शन कराने की जो घोषणा की थी वो अब पूरी होने जा रही है।

1008 दर्शनार्थियों को अयोध्या ले जाने के  एक दिन पहले श्री झा ने अपनी टीम के साथ पुलिस ग्राउंड पहुंचे और मैदान का अवलोकन भी किया। उन्होंने बताया कि रामलला के दर्शन के लिए एक हजार आठ दर्शनार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी को सूचित भी कर दिया गया है। सभी दर्शनार्थियों को 19 बसों द्वारा ले जाया जाएगा और सभी बसें पुलिस ग्राउंड से दोपहर दो बजे एक साथ रवाना होंगी। सभी बसें एक साथ रवाना होंगी।
जत्थे को हरी झंडी दिखाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आ सकते हैं। फिलहाल अधिकारिक सूचना नहीं है हालांकी दोनों उप मुख्यमंत्री भी होंगे। भक्तों के जत्थे को ले जाने डा. अरुण पटनायक, प्रफुल शर्मा,ललित पुजारा, रिंकू मित्रा, आरपी सिंह,रौशन सिंह, उचित सूद, निहारिका त्रिपाठी, आषुतोष व इवेन्ट मैनेजमेंट के सभी सदस्यों के साथ जुटे हुए हैं। इसके अलावा श्री झा लगातार टीम के साथ मैराथन बैठकें भी कर रहे हैं। ताकि रास्ते में सभी उत्साहपूर्वक यात्रा का आनंद उठा सके।
ज्ञात हो कि जिन 19 बसों से रामभक्तों को लेकर जा रहे हैं, वह पूरी तरह एसी बस है। इसके अलावा फोर व्हीलर का इंतजाम किया गया है। एसी वाहन होने से रामभक्तों को गर्मी का जरा भी एहसास नहीं होगा। 16 अप्रैल को जत्था 2 बजे रवाना होगा हमारी टीम के सदस्य सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउंड में पहुँच जाएंगे यात्रा शुरू होने के पहले चरण में सर्वप्रथम सुंदर कांड का आयोजन किया गया है, उसके बाद ही यात्रा आरम्भ होगी।
इस यात्रा की सबसे खास बात यह है कि इसमें शामिल 18 से 60 आयु वर्ग के दर्शनार्थी हैं। वाहन व्यवस्था के साथ-साथ नाश्ते व भोजन की सुविधा भी की गई है। यात्रियों को अंबिकापुर में भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या में इनके ठहरने के लिए बड़े होटलों को बुक किया गया है। यानी इस साल रामनवमी और भी खास होगा।
वही वापसी की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
समाजसेवी प्रवीण झा ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह मिथ्या है कि में ले जा रहा हूँ मुझे तो बस श्री हनुमान जी का आदेश आया और मैंने 1008 दर्शनार्थियों को रामलला के दर्शन कराने की घोषणा कर कर दी बाकी सब व्यवस्था श्री हनुमानजी कैसे कराते चले गए में खुद नही जानता..?
श्री झा ने प्रमाण देते हुए एक वाक्या बताया कि अयोध्या में इतने सारे लोगो को रुकवाने के लिए व्यवस्था करने हमने दो लोगो को भेजा तो उस दिन सभी होटले बुक थी तथा कुल 22 रूम ही मिल पाए में थोड़ा सा विचलित जरूर हुआ परंतु मेरा विशवास पूरा यही था कि हनुमान जी स्वयं सभी व्यवस्था कराएंगे फिर में खुद वहाँ गया और होटलों के मैनेजमेंट से बात की और कहा कि 17 अप्रैल की आपकी बुकिंग चेक करें जितने भी हो आप रूम उपलब्ध कराए तो आश्चर्यजनक घटना हुई कि उस दिन उन होटलों के सारे रूम खाली मिले और यह सब देखते हुए मुझे पूरा विश्वास हो गया कि सचमुच हनुमान जी ही मेरे साथ है,व पूरी व्यवस्था वही करा रहे है।श्री झा ने कहा कि हमारी टीम के 30 से 40 कार्यकर्ताओ के साथ ही इसधार्मिक यज्ञ में समस्त बिलासपुर वासियों का सहयोग मिल रहा है और में आशा करता हूँ कि इस मंगलमय यात्रा के दौरान भी सभी का सहयोग मिलता रहेगा।