376 भा.द.वि. के आरोपी शुभम गुप्ता उर्फ विजय, वल्द- राजेश गुप्ता निवासी सुपेला मिलाई जिला दुर्ग को सुचना के आधार ओर पकड़ कर स्थानीय पुलिस थाना छावनी दुर्ग को सूपूर्द किया।

भाटापारा (वायरलेस न्यूज) घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24.04. 2024 को समय लगभग 21.55 बजे स्थानीय पुलिस थाना भाटापारा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी भाटापारा श्री आर एस मिश्रा को सूचना दिया कि गाड़ी संख्या 18201 नवतनवा एक्सप्रेस से एक 376 भा.द.वि. के आरोपी जा रहा है जिसका स्थानीय पुलिस थाना छावनी अपराध कमांक 175/24 दिनाक 24.04.24 धारा 376 a b भा.द.वि. एवं 46 पास्को एक्ट का मामला कायम है।

सूचना के आधार पर प्रभारी के आदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक राजेशन कुर्रे, आरक्षक सदीप कुमार द्वारा गाड़ी संख्या 18201 नवतनवा एक्सप्रेस के भाटापारा आगमन पर दिए गए फोटो के आधार पर समय रहते चेक किया गया परंतु उक्त आरोपी का पता नही चला गाड़ी अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गई। पुनः रेलवे स्टेशन भाटापारा प्लेटफॉर्म में पतासाजी तथा खोजबीन किया गया खोजबीन के दौरान फुट ओवर बीज के उपर एक संदेही व्यक्ति को फोटो के आधार पर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम व पत्ता शुभम गुप्ता उर्फ विजय, वल्द राजेश गुप्ता उम्र 24 वर्ष, अम्बेडकर नगर वार्ड नं 21 केम्प सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी छावनी दुर्ग को दिया गया उनके दवरा आरोपी कि पुस्टि करने पर उक्त आरोपी को रेसुब पोस्ट माटापारा लाया गया। तथा उक्त आरोपी शुभम गुप्ता उर्फ विजय, को आरक्षक 647 त्रिलोक नाथ भाटी एवं आरक्षक 111 जीत नारायण यादव स्थानीय पुलिस थाना छावनी दुर्ग को रेसुब पोस्ट भाटापारा आने पर उन्हें सही सलामत आपके सुपुर्द किया गया |