रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) ।विगत दिनांक 7 मार्च 2021 को पं मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज की एक अहम बैठक रेलवे इंस्टीटूट में हुई।
बैठक दिन में ठीक 3 बजे शुरू हुआ और कार्यक्रम की अगवाई का जिम्मा लेते हुए श्री अश्विनी सिंह ने मंच संचालन करते हुए सभी आदरणीय और पूज्यनीय सामाजिक व्यक्तियों को बारी बारी से मंच पर बुलाना
शुरू किया। इसमें भूतपूर्व टी टी ई रेलवे रायगढ़ श्री के के मिश्रा जी, भूतपूर्व प्राचार्य श्री श्याम ओझा जी, भूतपूर्व आर पी एफ श्री नग नारायण सिंह, जाने माने राजनैतिक श्री मंजुल दीक्षित एवं कई अन्य माननीयों ने मंच पर आकर पहले तो पं मदन मोहन मालवीय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तद्पश्चात दीप प्रज्वलन और प्रभु वंदन के साथ सम्मेलन की शुरुवात की।पहले बारी बारी से कई सदस्यों ने अपने समाज के आइडियल प्रेरणादायक बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनका माला और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।सभा शुरू होते ही पहले श्री श्याम ओझा जी ने आज के वर्तमान समय मे पिछडो और गरीबों के मदद के लिए बने इस सामाजिक संगठन को अनेक अनेक शुभकामनाएं दिए। वही श्री के के मिश्रा ने समाज को एकजुट रखने और सबको साथ रहने की हिदायत भी दी। फिर श्री शशि भूषण शास्त्री जी ने मंच पर आकर सभी भोजपुरी और उत्तरप्रदेश के लोगों को आपस मे मिलकर एक दूसरे के लिए आगे भविष्य में दृढ़ हो कर आगे बढ़ने की सलाह दी। इसके बाद पिन्टू सिंह ने मजदूरों के हित की रक्षा के
लिए दृढ़ संकल्प होंकर चलने की बात की तो श्री गौतम सिंह ने सचेत करते हुए सदस्यों को बताया कि क्यों हर बार भोजपुरी समाज के बनने और टूटने का मूल कारण परस्पर बना रहता है। उन्होंने उन्हीं कारणों को बीच मे से निकालने को कहा। इसके बाद श्री पवन ओझा जी ने समाज का खुद का एक धर्मशाला होने की बात पर जोर भी दिया और उसी उद्देश्य पर कितना काम करना है , कितना हो चुका है उसकी कार्यशैली को रेखांकित करते हुए समाज को जानकारी दी। इसी बीच मीडिया कवरेज को आई हर्ष न्यूज़ के टीम को जानकारी में श्री नीरज पोद्दार ने बताया कि लॉकडौन में मज़दूरों के हुए पलायन ने हमे बताया कि कितनी बड़ी आबादी उत्तरप्रदेश और बिहार की हमारे शहर में रहती थी और हमारे संगठित नहीं होने की वजह से उन्हें काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ा। इसी के मद्देनजर भविष्य के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। इसके आगे उन्होंने बताया कि संगठन ने वार्ड प्रतिनिधि का चयन भी शुरू कर दिया है जिससे कि भविष्य में अब संगठन बड़ी स्फूर्ति से जमीन पर काम करता हुआ दिखेगा।
मिडिया प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ने बताया कि आज
प्राथमिक सदस्य्ता का कार्यक्रम भी चलाया गया। जिसमें लगभग 350 लोगों ने लिखित सदस्यता ली।
कार्यक्रम के आखिर में पूर्वांचल की खास भोज, खासी लोकप्रिय डिश लिट्टी चौखे के अल्पाहार के साथ सभा समाप्त हुई।
संगठन के सभी सदस्य
पिन्टू सिंह,धनविजय सिंह,नीरज पोद्दार,गौतम सिंह
अवश्विनी सिंह,रवि गुप्ता,मनोज शाह,प्रशांत सिंह,पवन ओझा,राजेश रंजन सिन्हा,अरुण मिश्रा,सुदीप पांडेय,प्रद्युम्न सिंह,राजेश मिश्रा,हरिशंकर दास,ब्रजेश जी,शशि भूषण शास्त्री आदि
मौजूद थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries