रायपुर (वायरलेस न्यूज) दिनांक 12 मई 2023 को वायरलेस न्यूज में वन भैसों के लिए बारनवापारा में किये जा रहे खर्च के संबंध में बताया गया था कि वर्ष 2023-24 में 40 लाख रुपए का आवंटन किया गया जिसका खंडन करते हुए विभाग द्वारा बताया गया की 25 लाख का बजट आवंटन किया गया।
कार्यालय फील्ड डायरेक्टर उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व द्वारा सूचना का अधिकार के तहत 40 लाख रुपए, वनमंडलाधिकारी बलोदा बाज़ार को आवंटन के दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। जो कि यहाँ अवलोकन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। व्यय की जानकारी मांगने पर मुख्यालय ने और फील्ड डायरेक्टर कार्यालय ने यह कहकर जानकारी नहीं दी कि हमारे पास जानकारी नहीं है। बजट आबंटन की यह जानकारी विभाग द्वारा नहीं दी जा रही थी, सूचना का अधिकार के तहत प्रथम अपील दायर करने के उपरांत उपलब्ध कराई गई।
वन विभाग द्वारा पानी पर किए गए रुपए चार लाख 4.60 लाख के खर्चे को स्वीकार किया गया है।
विभाग ने इस बात का भी खंडन नहीं किया है कि वन भैंसे की वंश वृद्धि का प्लान फेल हो गया है।
कल उपलब्ध कराए गए अन्य किसी भी आंकड़ो का भी विभाग ने खंडन नहीं किया है। विभाग को पारदर्शिता रखते हुए यह बताना चाहिए कि असम से लाये गए वन भैसों के लिए कुल कितने करोड़ खर्चा हुआ है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया