एक मिनट मोबाइल के साथ एक आरोपीरेल सुरक्षा बल की विशेष टीम के हत्थे चढ़ा । इतवारी। नागपुर। वायरलेस न्यू नेटवर्क । रेल सुरक्षा बल नागपुर की विशेष टीम ने एक आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन जप्त कर उसे आरोपी के साथ जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द कर दिया है
रेल सुरक्षा बल पोस्ट इतवारी प्रभारी निरीक्षक एस ए राव ने मीडिया को बताया कि दिनांक 15 मई.2024 को मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर महोदय के निर्देशन मे निरीक्षक रेसुब पोस्ट इतवारी के नेतृत्व मे टीओपीबी की रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन इतवारी मे उप नि आर के.पांडे, सहा उप निरी के के निकोडे और आरक्षक कुंदन एवं सीआईबी/नागपुर के निरीक्षक नंद बहादुर इतवारी स्टेशन , यार्ड परिक्षेत्र में गुप्त निगरानी में थे । समय 17.30 बजे चेकिंग के द्वौरान एक संदिग्ध लड़के को डिप्टी सिग्नल में रेल ट्रैक पर घूमते हुए पाया, संदेह होने पर घेराबंदी करके पकड़े और नाम पुछने पर अपना नाम समीर मेहर वल्द ईश्वर मेहर उम्र 18 वर्ष निवासी सेमहराडीह थाना निपनिया जिला बलौदा बाजार बताया जिसे अपने जेब में रखे सामानों को चेक करने पर 01 नग मोबाइल ओप्पो कंपनी मॉडल नं.OPPO A17 स्काई ब्लू कलर किमत 12500/- पाया। कड़ाई से पूछने पर बताया कि उक्त मोबाईल को राजनांदगांव से आमगांव के मध्य मे गाड़ी टाटा – इतवारी मे चोरी करना बताया। मोबाइल को चेक करने पर जानकारी मिला की मोबाइल कुमार भगवानदास खोबरागड़े का है,जिनसे संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया कि वह राजनांदगांव से आमगांव सफर के दौरान सो गया था उसी समय मोबाइल चोरी हो गया जिसकी शिकायत जीआरपी गोंदिया में किया । क्षेत्राधिकार गोंदिया का होना पाकर उक्त आरोपी एव 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल के साथ गाड़ी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस से लेजाकर जीआरपी गोदिया को आज दिनांक 16.05.24 सुपूर्द किया गया। जहॉ जीआरपी गोंदिया द्वारा अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 379 आई.पी.सी. दिनांक 15.05.2024 के मामले में उक्त आरोपी को संलग्न जांच में लिया गया।