
जनप्रतिनिधि आपने चुना है, क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी मेरी होगी: अमर अग्रवाल
बिलासपुर: (वायरलेस न्यूज) बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने फ़ेसबुक लाइव कार्यक्रम “संवाद अमर भैया के साथ” के माध्यम से “नारी शक्ति देश की प्रगति” विषय पर जनता से संवाद किया। इस कार्यक्रम में हज़ार से अधिक संख्या में लोगों ने फ़ेसबुक लाइव में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के आरंभ में उन्होंने सर्वप्रथम बेमेतरा जिला के मूर्ति ग्राम में बारु फैक्ट्री में विस्फोट में दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
महतारी वंदन योजना से प्रदेश की लाखों महिलाओं को मिल रहा लाभ
कार्यक्रम के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा, उन्होंने महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश की लाखों माताओं और बहनों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार के और भी योजनाओं और कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा ताकि समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।
आचार संहिता के बाद सुझावों पर काम शुरू होगा
कार्यक्रम के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा, “आपने मुझे जनप्रतिनिधि बनाकर नगर के विकास और उन्नति की जिम्मेदारी सौंपी है। जो भी सवाल और सुझाव आप लोगों ने भेजे हैं, उनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मेरी होगी।” मैं सभी बहनों और भाइयों के सुझावों को गंभीरता से लूंगा और सभी सुझावों पर व्यक्तिगत रूप आप सब से मिलूँगा और चाय पर चर्चा के माध्यम से उन सुझावों पर विचार करूंगा। आचार संहिता के बाद सुझावों पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे संवाद जारी रखने का वादा किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप