चिकित्सक दिवस पर डाक विभाग ने किया सेवाभावी डॉक्टरों का सम्मान

बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज) 1 जुलाई 2024/ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के विशेष अवसर पर आज भारतीय डाक विभाग बिलासपुर संभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर शहरी एवं सुदूर ग्रामीण में अपनी निरन्तर सेवाऐं दे रहे चिकित्सकों का सम्मान किया गया।डाक विभाग की जनसंपर्क निरीक्षक श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने बताया कि इसी क्रम में जन स्वास्थ्य सहयोग अस्पताल गनियारी में देश विदेश से आकर निःशुल्क सेवाए देने वाले चिकित्सकों एवं डॉक्टर होतचंदानी का आभार एवं धन्यवाद किया गया। साथ ही प्रधान डाकघर बिलासपुर में डॉक्टर बी आर होतचंदानी मेडिशिन स्पेशलिस्ट के द्वारा सराहनीय प्रयास के तहत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जीवन के महत्त्व से अवगत कराते हुऐ शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को भी बहुत ही रोचक ढंग से आज के खास दिन पर बताया गया। इस विशेष अवसर पर अधीक्षक डाकघर विनय प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्राहक और कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries