छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएसपीडीसीएल बिलासपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर/कोरबा/जीपीएम/मुंगेली, ( वायरलेस न्यूज 28 जनवरी 2026 )- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र (सीएसपीडीसीएल) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के गौरवशाली अवसर पर एक विशेष ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम, और कोरबा जिले के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ऊर्जा के महत्व और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
प्रतिभागी अक्षय ऊर्जा स्रोत (त्मदमूंइसम म्दमतहल ैवनतबमे ) ऊर्जा संरक्षण (म्दमतहल ब्वदेमतअंजपवद), विद्युत सुरक्षा (म्समबजतपबंस ैंमिजल) में से किसी भी एक विषय पर अपनी कलाकृति बना सकते हैं। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए खुली है, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। प्रतिभागियों को पेंटिंग बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों (कागज, रंग, ब्रश आदि) का प्रबंध स्वयं करना होगा।
बिलासपुर जिले के प्रतिभागी तैयार पेंटिंग को सीएसपीडीसीएल बिलासपुर के तिफरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रषासनिक अधिकारी श्री दीपक तिग्गा (मोबाइल नंबर – 9713711791) के पास जमा करा सकते हैं। मुुंगेली जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता श्रीमती चित्रांगना राही (6263885591) एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता श्री संतोश कंवर (6268002181) एवं कोरबा जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता श्रीमती देवांजना राय (9993318646) के पास पेंटिंग जमा कर सकेंगे। पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता के समापन के बाद विशेषज्ञ समिति द्वारा उत्कृष्ट पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सूचना विजयी प्रतिभागियों को फोन पर दी जाएगी। बिजली की बचत और सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विभाग ने इस रचनात्मक पहल में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल होने की अपील की है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries