रायगढ़,(वायरलेस न्यूज़) 13 मार्च2021/ सड़क पर बिना मास्क निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका कोरोना जांच किया जायेगा। जांच के लिए मना करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर किया जायेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान जिले में एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच के लक्ष्य पर चर्चा की। इस दौरान सभी बीएमओ द्वारा दिए गए पिछले 15 दिनों के आंकड़ों की समीक्षा की गई। आंकड़ों के अनुसार जिन विकासखण्डों में लक्ष्य के अनुरूप कम टेस्टिंग किया गया है उसे तत्काल बढ़ाने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव केसेस के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में जिले में कोरोना पीडि़त लोगों के इलाज एवं जांच की समुचित व्यवस्था रखनी है। इस दौरान उन्होंने कोरोना इलाज के लिए जिले में चयनित सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर रखने के साथ तय लक्ष्य के हिसाब से सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कोरोना संदिग्ध की जांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना टीकाकरण पर भी चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के फ्रंटलाइन कर्मचारी और टीकाकरण के प्रथम डोज के 28 दिनों बाद द्वितीय डोज लेने वालों को प्रेरित करने और शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। इसी तरह नागरिकों के टीकाकरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों तथा 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों का पंजीयन प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ सहित सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को दिए गए।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि जिले में अधिकांश उद्योग ऐसे हैं, जहां दूसरे राज्यों से आकर कर्मचारी कार्य करते हैं। इसी तरह हर रोज इन उद्योगों में दूसरे राज्यों के ट्रक ड्राइवर लोडिंग एवं अनलोडिंग कार्य करते हैं। ऐसे कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवरों की कोरोना जांच हर रोज शत-प्रतिशत करना होगा। रेलवे स्टेशन और फ्लाइट से शहर आने वाले प्रत्येक लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पांडे सहित पुलिस अधिकारी एवं जिले और ब्लॉक स्तर के टीम को मास्क नहीं लगाने वालों की कोरोना जांच करने और ऐसे लोगों द्वारा जांच कराने से इंकार करने पर उनके विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप