डबल इंजन की सरकार मुनाफ़ाखोरो से मिली हुई है और तेज़ी से कमीशन का खेल चल रहा है !
बीजेपी सरकार किसानों को कर्जा लेने पर मजबूर कर रही है और मजबूर किसान करजे में डूबेंगे
(वायरलेस न्यूज नेटवर्क)छत्तीसगढ़ राज्य एक किसानों का प्रदेश है और किसान हमारा अन्नदाता है लेकिन आज रोपाई और बियासी के समय उसको खाद और यूरिया की ज़रूरत के समय उसको सोसाइटी की जगह बाज़ार की तरफ़ जाना पड़ रहा है क्योंकि सरकार अन्नदाता को खाद और यूरिया सब्सिडी में नहीं दे पा रही है,ये एक तरह की साजिस है किसानों के साथ ताकि वो अपनी फसलें अच्छे से न उगा पाये और मुनाफ़ाखोर सरकार को बड़ा कमीशन मिले।याद करे जब बीजेपी की पंद्रह साल की सरकार थी तब किसान कर्ज के कारण आत्महत्या करते थे क्योंकि उनके ऊपर इतना कर्ज हो जाता था और उनकी फ़सल का दाम भी सरकार सही नहीं दे पाती थी और जो घोषणा रमन सिंह जी के जमाने में होती थी किसानों के लिए वो भी पूरी नहीं करते थे वही हाल फिर होने वाला है और उसकी शुरुआत बीजेपी की सरकार ने कर दिया है।
किसानों की दुर्दशा को कांग्रेस की सरकार ने दूर किया और सरकार बनते ही दो घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ़ किया और उनकी धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ देकर उनकी मेहनत का सम्मान किया और खेती को एक फ़ायदे का सौदा बनाया जिसके चलते हर साल उनका समर्थन मूल्य बढ़ाया भी और आज किसान खाद और यूरिया के लिए बाज़ार जा रहा है यानि कर्जा भी ले रहा होगा और उस पर कर्ज बढ़ेगा तो उसको परेशानी आएगी लेकिन सत्ता में बैठी बीजेपी की सरकार केवल मुनाफ़ाखोरी और कमीशन खोरी करने जा रही है और किसानों के साथ षड्यंत्र होने जा रहा है।
मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन सिर्फ़ एक ढोंग है,डबल इंजन की सरकार केवल किसानों को लूट रही है और ठगने का प्रयास कर रही है।जब डबल इंजन की सरकार है तो प्रदेश में खाद की कमी नहीं होनी चाहिए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.296 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय स्वर्ण कप आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 30 जनवरी को, मुख्य अतिथि होंगे तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह 18 जिलों के 550 खिलाडी एवं अधिकारीगण जुटेंगे
Uncategorized2026.01.28केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को पार्टी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, कोकराझार (असम) लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी नियुक्त*
Uncategorized2026.01.28छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएसपीडीसीएल बिलासपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय2026.01.28महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक*


