एनटीपीसी सीपत में माननीय श्री तोखन साहू जी, आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार व सांसद (बिलासपुर) का दौरा
![](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2024/07/img-20240709-wa0018_copy_640x4265540356579628112962-300x200.jpg)
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)माननीय श्री तोखन साहू जी, आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार व सांसद (बिलासपुर)का एनटीपीसी सीपत में आगमन हुआ। उनके आगमन पर एनटीपीसी सीपत के उज्ज्वल नगर टाउनशिप स्थित जाह्नवी अतिथि गृह में परियोजना प्रमुख सीपत श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र के साथ उनका स्वागत किया। इनके साथ ही श्री अमित सिन्हा,अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) मस्तूरी तथा श्रीमतीसिद्धी गवेल, तहसीलदार सीपत ने भी माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया। माननीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी ने सीपत परियोजना के स्टेज-1 कंट्रोल रूम तथा टरबाइन हाल का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारियों के साथ बातचीत की तथा विद्युत उत्पादन संबंधी तकनीकों को समझा। कंट्रोल रूम में उन्होंने सभी कर्मचारियों से बातचीत भी की।
माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कंट्रोल रूम के पश्चात लाइट वेट एग्रीगेट प्लांट का भी निरीक्षण किया।जहाँ पर राखड़ से बने विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। ज्ञात हो कि एनटीपीसी सीपत प्लांट से निकलने वाली राखड़ की शत-प्रतिशत उपयोगिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी पहल के अंतर्गत राखड़ से निर्मित ईंट, रोड़ी, बजरी, पैवर ब्लॉक,टाइल्स आदि के निर्माण में एनटीपीसी सीपत के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने लाइट वेट एग्रीगेट प्लांट में कार्य कर रहे संविदा श्रमिकों से भी मुलाकात की। लाइट वेट एग्रीगेट प्लांट के निरीक्षण के बाद उन्होंने सीपीडबल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात जन प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए विभिन्न विषयों पर जानकारी हासिल की| एनटीपीसी सीपत से प्रस्थान करने से पहले उन्होंने अतिथि गृह में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने दौरे के दौरान महाप्रबंधक (सीपीजी-2), श्री श्रीजित कुमार,महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री अनिल शंकर शरण, वरिष्ठ अधिकारी गण, विभिन्न संगठनों के सदस्य, प्रैस-मीडिया कर्मी, जन प्रतिनिधि शामिल रहे।
माननीय श्री तोखन साहू जी, आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार व सांसद (बिलासपुर)ने अपने दौरे के दौरान एनटीपीसी सीपत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा सीपत प्रबंधन के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज