मृतक के परिवार को दी गई 25 हजार की सहायता राशि
सारंगढ़ बिलाईगढ़, (वायरलेस न्यूज)16 जुलाई 2024/ सारंगढ़ जिला मुख्यालय से बरमकेला के मध्य जंगल क़े सड़क मार्ग पर मोड़ के पास एक पिकअप वाहन सीजी 13 यूडी 6326 अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 21 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 6 व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला से रायगढ़ रिफर किया गया है। बाकी 14 लोगो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में चल रहा है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने घायलों से मिलकर बेहतर इलाज के लिए सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणीग्राही को निर्देश दिए। एसपी पुष्कर शर्मा ने घायलों से मिलकर उनके इलाज आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू ने मृतक के परिवार को सड़क दुर्घटना में तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दी है। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति सारंगढ़ के आसपास के निवासी हैं, जो बरमकेला के किसी निर्माण स्थल में मजदूरी का काम करते थे। इस दौरान बरमकेला बीएमओ डॉ संजय पटेल, बरमकेला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी बरमकेला को जैसे सूचना मिला, आनन फानन में पुलिस टीम तत्काल दुर्घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को राहत बचाव कार्य में जुटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला लाया गया।
मृतक और रिफर किए गए घायलों के नाम
पिकअप वाहन पलटने से सारंगढ़ तहसील के ग्राम बड़े खर्री निवासी छबिलाल जोल्हे पिता हीरालाल जोल्हे उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई है। गंभीर रूप से घायल रया सिदार पिता छेदीलाल उम्र 20 वर्ष, ओमप्रकाश साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 30 वर्ष, गीता मैत्री पिता किसम मैत्री, उम्र 35 वर्ष, सीमा मुंडा पिता गणेश उम्र 20 वर्ष, राम गुलाल पिता आनंदराम उम्र 30 वर्ष, राम सिंह साहू पिता गोपी उम्र 50 वर्ष को रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.03.22ब्रेकिंग न्यूज: CGMSC Scam: मोक्षित कारपरेशन मामले में 6 अफसरों को ACB ने किया गिरफ्तार !
Uncategorized2025.03.21अरपा की सफाई के लिए आज “अरपा उत्थान” महाअभियान जनभागीदारी से सामूहिक रूप से की जाएगी साफ-सफाई विश्व जल दिवस के अवसर पर नगर निगम का अभियान सभी संगठन और आमजन मिलकर करेंगे अरपा की सफाई
Uncategorized2025.03.21*हाथियों के प्रति नकारात्मक धारणा बदलने की जरूरत*
छत्तीसगढ़2025.03.20कांग्रेस नेता और समाजसेवी जसबीर गुम्बर की किताब ‘सनातन एक संस्कृति’ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधानसभा में किया विमोचन