बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा कहां अब हम बेरोजगार नहीं
कोटा (वायरलेस न्यूज) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में महान रसायन शास्त्री डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय जी के जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा के द्वारा नगर स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश साहू (तहसीलदार कोटा), अध्यक्षता वेंकटलाल अग्रवाल (संरक्षक सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय अग्रवाल (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), देवेंद्र सिंह ठाकुर (कोषाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), राम सजीवन गुप्ता (सचिव सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), भगवान प्रसाद सक्सेना (सह सचिव सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), गौतम गुप्ता (सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, अपेक्स इंटरनेशनल विद्यालय कोटा के प्राचार्य अमित सोनी ने मां सरस्वती ओम भारत माता एवं रसायन शास्त्री प्रफुल्ल चंद्र राय जी के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तहसीलदार प्रकाश साहू ने सभी छात्र-छात्राओं का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग वास्तव में एक बाल वैज्ञानिक हैं जो आगे चलकर इसी प्रकार की यदि आपकी सोच रही तो आप वैज्ञानिक बन सकते हैं आप लोगों में यह जोश देखने को मिल रहा है कि आपके द्वारा चालित एवं अचलित विज्ञान मॉडल अत्यंत ही सराहनीय है।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोटा के छात्राओं ने अपने मॉडल के माध्यम से कहा कि हम लोग मशरूम की खेती करने का मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं इस मॉडल वह समझ कर कार्य करें तो वास्तव में आर्थिक रूप से संपन्न हो सकते हैं, हमें सरकारी नौकरी की आवश्यकता नहीं होगी हम स्वयं में आत्मनिर्भर बनेंगे और स्वराज हजार होंगे।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा, अपेक्स इंटरनेशनल विद्यालय करगी रोड कोटा स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोटा शासकीय कन्या विद्यालय कोटा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बहुत ही उत्साहित नजर आए।
कक्षा छठवीं से आठवीं से वर्षा जल संरक्षण में पावनी जैन को अपेक्स विद्यालय कोटा प्रथम स्थान, हिमांशु सिंह को अपेक्स विद्यालय कोटा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । कचरा प्रबंधन विषय में दीक्षा राजपूत सरस्वती शिशु मंदिर कोटा को प्रथम स्थान, आंचल केवट को द्वितीय स्थान मिला, वायुदाब विषय में अरविंद चौहान धनेश साहू सरस्वती शिशु मंदिर कोटा द्वितीय स्थान, नवीकरणीय उर्जा स्रोत विषय पर तनुश्री खांडे सरस्वती शिशु मंदिर कोटा प्रथम स्थान, काव्य गुप्ता अपेक्स विद्यालय कोटा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खाद्य संरक्षण विषय पर काव्या गुप्ता आत्मानंद विद्यालय कोटा प्रथम स्थान प्राप्त किया, नवाचार विषय पर सौरभ साहू अपेक्स विद्यालय कोटा को प्रथम स्थान, श्रेजल यादव सरस्वती शिशु मंदिर कोटा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जैव प्रौद्योगिकी विषय पर निधि जैन स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोटा को प्रथम परिधि गोस्वामी अपेक्स विद्यालय कोटा को द्वितीय स्थान मिला, विद्युत चुंबकीय प्रेरण विषय पर हेमा बंजारा शासकीय कन्या कोटा को प्रथम एवं मंजू साहू शासकीय कन्या कोटा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, नवाचार विषय पर पीयूष कुर्रे अपेक्स विद्यालय कोटा को प्रथम, कृति साह शासकीय कन्या विद्यालय कोटा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक बंधु भगिनी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप