राजोली और मूल मरोड़ा के मध्य किमी नंबर 1198/16 से 1199-1 पर BCN ग्रोपू पैकिंग मशीन आपस में टकराये 05 रेल कर्मचारी घायल हुए

नागभीड़ । वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
नागपुर मंडल,पोस्ट- रेसुब पोस्ट नागभीड़ दिनांक- 05 सितंबर
को राजोली और मूल मरोड़ा के मध्य किमी नंबर 1198/16 से 1199-1 पर BCN ग्रुप पैकिंग मशीन आपस में टकराने से कई कर्मचारी घायल हो गए है। नागभीड़ पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2024 को राजोली और मूल मरोड़ा के मध्य किमी नंबर 1198/16 से 1199-1 पर BCN ग्रोपू पैकिंग मशीन आपस में टकरा गया। रेसूब उप निरीक्षक जय सिंह एवं बल सदस्यों के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। उक्त घटना के सम्बन्ध में उप निरीक्षक जय सिंह द्वारा बताया गया है कि 05 रेल कर्मचारी घायल रेल कर्मचारियों के नाम*1.दिवाकर – JEE/ट्रेक मशीन,2. संजीत कुमार Tec. III – serious*,3.पुरषोत्तम प्रसाद – Tec. III,4.ओमप्रकाश साहू – Tec. III,5.अनिल पेंदाम – SSC/P-way/CAF घायल हुए है, जिसमे से एक टेकनीशियन संजीत कुमार सीरियस है । सभी घायलों को मानवटकर प्राइवेट आस्पताल मे भर्ती कराया गया है । ट्रैक क्लियर होने पर समय करीबन 10.36 बजे ट्रेन नंबर 08803 रवाना हो चुकी है।

*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief