एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन

बिलासपुर/लारा (वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी लारा ने अपने सामुदायिक विकास पहल के तहत परियोजना प्रभावित गांव देवलसुरा के महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के लिए 3 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि उनमें डिजिटल कौशल को बढ़ाया जा सके और प्रौद्योगिकी और शिक्षा के बीच की खाई को पाटा जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा ने समिति की सदस्यों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और मानव संसाधन टीम की उपस्थिति में किया।

कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी लारा के परियोजना प्रभावित गांवों की 15 स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए किया गया था, ताकि उन्हें कंप्यूटर साक्षरता के बारे में प्रासंगिक जानकारी और कौशल प्रदान किया जा सके, जिसमें कंप्यूटर की मूल बातें, ऑनलाइन सुरक्षा, इंटरनेट सर्फिंग आदि जैसे विषय शामिल थे। यह पहल प्रतिभागियों के बीच डिजिटल कौशल में सुधार करेगी और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देगी।

यहाँ यह बताना उचित होगा एनटीपीसी लारा द्वारा आसपास ग्रामों के महिलाओं के उत्थान के लिए नियमित अंतराल पर तरह तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। साथ साथ महिलाओं की सामाजिक संस्था प्रेरिता महिला समिति द्वारा स्वच्छता, बिट्यूशियन , सिलाई कढ़ाई आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम की माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार की माध्यम से उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाता है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief