चोरी के मामले मे सालो से फरार एक आरोपी को रायगढ रेसुब ने केवडाबाडी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया

रायगढ़ । वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। चोरी के एक प्रकरण में पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को रेसुब पोस्ट रायगढ़ कि विशेष टीम ने दिनांक 23नवंबर 2024 को एक स्थायी वारंटी (PNBW))आरोपी बाबू यादव, पिता-स्व. धनी यादव को गिरफ्तार करने मे अहम कामयाबी हासिल कि है।
रेसुब पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मिडिया को बताया कि रेसुब रायगढ़ अपराध क्रमांक 15/2018, प्र्र क्रः-19/2019 धारा 3a(RPUP) act मे माननीय न्यायालय द्वारा जारी प्रकरण क्रमांक-19/19 एवं रेसुब पोस्ट रायगढ़ अपराध क्रमांक- 15/2018 धारा- 3(ए)आरपी(यूपी) के आरोपी -बाबू यादव, पिता-स्व. धनी यादव, उम्र- 36 साल, साकिन-केबडाबाडी बस स्टैण्ड , वार्ड नं 13 रायगढ़, थाना-सिटी कोतवाली जिला-रायगढ़ (छ.ग.) के विरूद्ध स्थायी PNBW गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसके संबध मे मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया बाबू केबडावाड़ी बस स्टैंड पर घूम रहा है। प्राप्त सूचना पर रेसुब रायगढ़ से सहायक उप निरीक्षक एस.आर अनंत एवं आरक्षक एस.के. शर्मा के साथ सूचना के आधार पर दिनांक 23 नवंबर 2024 को प्रातः 16:20 बजे केबडाबाडी बस स्टैण्ड रायगढ़ के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई।
अतः दिनांक 24नवंबर 2024 को वारंट सहित उक्त वारंटी को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष कानूनी कार्यवाही हेतु पेश किया जाएगा।