रायगढ़ (वायरलेस न्यूज)उत्कल ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल होंगे विष्णुदेव साय, ओपी. चौधरी,राधेश्याम राठिया, देवेंद्र प्रताप व उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा’
स्वागत एवं सामाजिक गतिविधि हेतु पदाधिकारीयों को मिली जिम्मेदारी’
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी है उत्कल ब्राह्मण समाज- अरुण पंडा’
रायगढ़। जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा 3दिसंबर को आयोजित उत्कल ब्राह्मण सम्मेलन में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति मिलने के बाद आज जिला संगठन का एक आवशयक बैठक मितान रिसोर्ट कोड़ातराई मे किया गया, बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूपरेखा बनाकर विस्तृत चर्चा करते हुए समाज के महिला पुरुष विप्रजनों को जिम्मेदारी दी गई।
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के संरक्षक गण, अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों की उपस्थिति में मितान रिसोर्ट कोड़ातराई रायगढ़ मे जय जगन्नाथ उद्घोष के साथ एजेंडावार, तमाम विषयों पर ब्यापक चर्चा किया गया, 3 दिसम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम को रायगढ़ नगर निगम के पंजरीप्लांट स्थित आडिटोरियम में आयोजित करने सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया.
ब्राह्मण समाज के इस वृहद सम्मेलन में पधार रहे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, विशिष्ट अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया,राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह रायपुर उत्तर के विधायक व उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा होंगें।
सम्मेलन का रूपरेखा बनाते हुए विप्रजनों को कार्यक्रम हेतु स्वागत, मंचीय ब्यवस्था, सामाजिक गतिविधि, भोजन व्यवस्था,निमंत्रण संपर्क,शाल श्रीफल,स्मृति चिन्ह,साउंड, फोटो वीडियो साजसज्जा आदि पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी समाज के महिला पुरुष पदाधिकारीयों को दी गई।बैठक में समस्त विप्रजनों ने कार्यक्रम हेतु अपना विचार और सुझाव रखा, जिला अंतर्गत तहसीलवार कार्यविभाजन करते हुए प्रभारी,सह प्रभारी बनाया गया,
बैठक में जिला के समस्त तहसील से विप्रजन शामिल हुए व सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का संकल्प लिया।
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन सचिव अशोक पंडा व मिडिया प्रभारी दीपक आचार्य ने उपरोक्त बातें बताते हुये कहा है की उपरोक्त कार्यक्रम में उड़ीसा के विधानसभा से निर्वाचित ब्राह्मण जनप्रतिनधियों से भी कार्यकम में शामिल होने के लिये आग्रह किया जायेगा।
जिला अध्यक्ष अरुण पंडा ने बताया कि यह अत्यंत गौरव की बात है उत्कल ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री वित्तमंत्री लोकसभा,राज्यसभा के सांसद गण व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर उत्तर के विधायक का रायगढ़ आगमन हो रहा है श्री पुरन्दर मिश्रा जी के नेतृत्व में आज उत्कल ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ में उत्तरोत्तर प्रगति करते हुये मजबूत और सक्रिय हुआ है आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा उनके साथ रायगढ़ जिला के आलावा महासमुन्द, जशपुर सरगुजा व बिलासपुर के विप्रजन शामिल होकर सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief