*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शांतनु घोष बने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के चयनकर्ता और छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ ने 49वीं सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महिला बास्केटबाल टीम के कोच देवेंद्र यादव को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया।*
शांतनु घोष – देवेंद्र यादव
बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 10 दिसंबर, 2024)
बस्तर के नारायणपुर आश्रम में सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर आयोजित होगा, जिसमें झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, साउथ ईस्ट रेलवे, सिक्किम, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की टीमें भाग लेंगी। सभी टीमें लीग कम क्वालीफायर के तहत पांच-पांच मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को नारायणपुर आश्रम के टर्फ मैदान में आयोजित होगा।
इस बीच, बिलासपुर के श्री शांतनु घोष, जो वर्तमान में सेकेरसा (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ) के हेड कोच और वर्किंग डायरेक्टर हैं, को आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, नई दिल्ली द्वारा भारतीय महिला फुटबॉल टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। शांतनु घोष ने इससे पहले अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, और अंडर-20 भारतीय फुटबॉल टीमों के चयनकर्ता के रूप में भी उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर रेलवे के सभी अधिकारी, कर्मचारी, और खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।
इसी क्रम में, छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने तेलंगाना, हैदराबाद में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 49वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग) के लिए चयन प्रक्रिया की घोषणा की है।
बालक वर्ग के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 10 दिसंबर 2024 को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राजीव जैन ने श्री देवेंद्र यादव – कोच, महिला बास्केटबॉल टीम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है ।
यह दोनों आयोजन छत्तीसगढ़ के खेल क्षेत्र में एक नई दिशा और उभरती हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करेंगे।
*****
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.11ट्रेन के अंदर यात्री ने किया सुसाइड, आर पी एफ और जी आर पी जांच में जुटी
- Uncategorized2024.12.11रायपुर राजधानी के एसपी संतोष कुमार सिंह का हुआ तबादला… उनकी जगह में लाल उमेंद्र सिंह एसपी
- बिलासपुर2024.12.11मान्या श्री शर्मा नें क्लेट में -ऑल इंडिया रैंक 534मान्या श्री शर्मा पं.सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा.टी.डी.शर्मा की सुपौत्री एवं समर्पित संस्था के अध्यक्ष डा.संदीप शर्मा व डा.नीति शर्मा की सुपुत्री
- Uncategorized2024.12.11वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों के हृदय में विशिष्ट स्थान बना लिया है बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: सफलता के दो गौरवपूर्ण वर्ष*