**शोक सूचना**

रायपुर (वायरलेस न्यूज) न्यू शांति नगर शंकर नगर निवासी सेवा निवृत वाणिज्यकर अधिकारी, श्री ब्रजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव जी का निधन 91 वर्ष में हो गया । वे श्री विनय श्रीवास्तव (आयकर सलाहकार), संजय श्रीवास्तव( प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़), श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी रायजादा के पिता थे। वे बिलासपुर, रायगढ़ एवं रायपुर में पदस्थ रहे है।

उनका अंतिम संस्कार दिनांक 16.12.2024 को समय 3 बजे, मुक्ति धाम देवेंद्र नगर, रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries