*लोकप्रिय जन्म नेता श्री त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस पर बेलतरा बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में हुए सैकड़ो स्थान पर आयोजन,( बेलतरा विधानसभा में रहा उत्सव का माहौल) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय जनसेवक कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्रमांक एक बिलासपुर/ पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर का जन्म दिवस 16 दिसंबर को बेलतरा विधानसभा बिलासपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया, विदित हो की कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बिलासपुर जिले में अत्यधिक लोकप्रिय है, उनके जन्मदिवस में उनके चाहने वाले प्रशंसको एवं समर्थकों के द्वारा सैकड़ो स्थान पर विविध आयोजन होते हैं, इस वर्ष चुकी त्रिलोक श्रीवास के पिताश्री एवं चचेरे भाई का निधन हो गया था, और उनका बरसी नहीं हुआ है ,इसलिए त्रिलोक श्रीवास केक सेरेमनी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए, उसके पश्चात भी उनके समर्थक चाहने वाले और सहयोगियों ने 150 से ज्यादा स्थानों पर जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर उनके जन्म दिवस को यादगार बना दिया,, त्रिलोक श्रीवास इस अवसर पर हनुमान जी के अवतार कहे जाने वाले नीम करोली महाराज के आश्रम दर्शन करने गए थे, उनकी अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने उनके निवास पर पहुंचने वाले हजारों लोगों से शुभकामनाएं स्वीकार किया ,इस अवसर पर सोशल मीडिया में शुभकामनाओं का ताता लगा रहा ,सोशल मीडिया में एक अलग ही वातावरण था, पूरे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में उत्साह था ,पूरे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना हुआ था, सर्वसेन समाज बिलासपुर के द्वारा चिकित्सालय एवं वृद्ध आश्रम में फल वितरण एवं सहयोगियों के द्वारा वनांचल के ग्रामों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया, इस अवसर पर दर्जनों मंदिरों में रामायण पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया, छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी सर्वसेन समाज एवं पिछड़ा वर्ग संगठन के द्वारा प्रत्येक जिलों में जन्म दिवस मनाया गया, त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने बिलासपुर बेलतरा को बैनर पोस्टर के हजारों होर्डिंग लगाकर शानदार माहौल तैयार किया था, 14 दिसंबर से ही उनके समर्थक जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित करना प्रारंभ कर दिए थे, बिना किसी राजनीति के बड़े पद पर रहने के पश्चात भी अनवरत कई वर्षों तक उनके जन्म दिवस पर वृहद और व्यापक आयोजन उनके जमीनी जनाधार और अपार लोकप्रियता को साबित करता है, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राष्ट्रीय नेताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें टेलीफोन पर जन्म दिवस की बधाइयां शुभकामनाएं दियाll*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries