दुर्ग (वायरलेस न्यूज)आरपीएफ जोनल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के तहत रेसुब पोस्ट दुर्ग के द्वारा यात्री मोबाइल की चोरी में संलिप्त 03 आरोपियों को पकड़कर जीआरपी को सुपुर्द किया है।
आरपीएफ जोनल मुख्यालय बिलासपुर से चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक -03.01.25 को रायपुर आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री रमन कुमार के निर्देशन पर दुर्ग आरपीएफ निरीक्षक एस के सिंहा के साथ उप निरीक्षक सनातन थनापति आरक्षक कैलाश चंद और महिला आरक्षक रमा, आरक्षक एस आर मीना आरक्षक एल के पार्कर तथा जीआरपी के साथ चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने पर ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक यात्री का मोबाइल व नगदी चोरी होने की सूचना प्राप्त होने पर रेलवे स्टेशन दुर्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज प्रार्थी को साथ लेकर देखा गया।
प्रार्थी द्वारा सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्धों को पहचान कर बताया जिसके आधार पर तीनों संदिग्धों को स्टेशन के बाहर रोड पर चाय पीते हुए मिले जिसे पकड़कर जीआरपी लेकर आए पूछताछ करने पर 1. प्रदीप चौधरी उर्फ सनी पिता कृष्णा चौधरी उम्र 18 वर्ष साकीन सोनडोंगरी शिव शक्ति कॉलोनी में गेट के सामने रायपुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ 2. रवि साहू पिता सुनील साहू उम्र 18 वर्ष शाकीन सोनडोंगरी शिव शक्ति कॉलोनी में गेट के सामने रायपुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ 3. मोहम्मद निसार पिता मोहम्मद नूर आलम उमर 18 वर्ष साकीन फोकटपारा सोनडोंगरी थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ बताए और बताया की तीनों मिलकर रायपुर से डोंगरगढ़ घूमने गए थे डोंगरगढ़ से आते समय राजनांदगांव छूटने के बाद एक यात्री को सोया हुआ देखकर उसके पाकेट से मोबाइल व नगदी को चोरी करना स्वीकार किये उनके कब्जे से बरामद मोबाइल रियलमी नार्को एन 65 व नगद 430/- रू कुल किमती 12930/- के साथ शासकीय रेलवे पुलिस थाना भिलाई में तिनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/25 धारा 305 सी, 3(5) बीएनएस का मामला पंजीबद कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


