जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह तीन शिक्षकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही – भटनागर
जशपुर (वायरलेस न्यूज)
जिला शिक्षा अधिकारी पी .के. भटनागर ने दुलदुला विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने शा. हायर सेकेंडरी विद्यालय कस्तुरा, कोरना , दुलदुला ,हायर सेकेंडरी स्कूल चराईडांड एवं सेजेस पतराटोली का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन किया । इन्होंने स्कूल के प्राचार्यों को विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश देकर बच्चों की विषयगत शंकाओं का समाधान करने को कहा , उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक यह सुनिश्चित करे कि जनवरी माह में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं हेतु आयोजित होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थी सम्मिलित हो । जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए काफ़ी कम समय बचा है । अब सभी अपने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु कार्य करे । उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से यशस्वी जशपुर के तहत मिशन 40 डेज प्रारंभ हो चुका है । जिसके लिए जिला स्तर से कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विषय अनुसार प्रश्न बैंक उपलब्ध करा दिए गए है । यशस्वी जशपुर के निर्देशानुसार बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जानी है । जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में प्राचार्य एवं शिक्षकों की किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने विद्यालयों के बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि बच्चों को कहा कि प्रत्येक कार्य पूरे मन से ,पूरी क्षमता से बेहतर तरीके से करे तो सफलता अवश्य मिलती है । उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में 6 वर्ष की मेहनत करने से जीवन भर सुख – सुविधायुक्त मजे का जीवन यापन करने का अवसर प्राप्त होता है और इस अवधि में आराम करने से जीवन भर जीविकोपार्जन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । श्री गुप्ता ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स भी बच्चों को दिए । इस अवसर पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रकाश सिन्हा भी साथ में थे ।
तीन शिक्षकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
————————————-
जिला शिक्षा अधिकारी ने शा.उ मा शाला , कस्तूरा के व्याख्याता भोज राम पटेल जो बिना अवकाश स्वीकृत कराए दिनांक 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक विद्यालय में अनुपस्थित थे को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया है । इसी तरह शा. उ मा विद्यालय कोरना के व्याख्याता वेद नारायण निषाद एवं अजय कुमार चंद्रा बिना अवकाश स्वीकृत कराए दिनांक 2 से 4 जनवरी तक विद्यालय में अनुपस्थित थे को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ