बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) एनटीपीसी लारा में सेना दिवस की अवसर पर एनटीपीसी कार्यपालक संघ लारा एवं फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल की सयुंक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य को सम्पादन करने के लिए कर्मचारिगण एवं एनटीपीसी की सहयोगियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए 86 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्त दान शिविर में स्वेत्सासेवियों को उत्साहित करते हुए श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक ने सभीको धन्यवाद देते हुए देश सेवा के लिए अपनी बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता अदम्य साहस और शौर्य की कुर्बानी की दास्ताँ को बयान करता है लेकिन देश के उनवीर जवानों की सेवा के लिए हमारे द्वारा किया गया इस छोटी कुर्बानी भी जरूरत के समय बहुत मैने रखता है। इसी लिए हम सभी को देश हित के लिए ऐसी कार्यों में बढ़ चाड कर हिस्सा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर श्री आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ। कल्पना ताएडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनटीपीसी लारा), श्री गोकुल स्वाइन, उपमहाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एवं महासचिव (एनटीपीसी कार्यपालक संघ) एवं कर्मचारीगण तथा सहयोगी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief