विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट कैंप कोर्ट मे 206 प्रकरणों मे छप्पन हजार से अधिक का जुर्मानावसूला

रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ मे बिलासपुर से आये माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट ने कैंप कोर्ट पोस्ट मे लगाकर विभिन्न रेलवे एक्ट के मामलो का निपटारा करके हजारों रुपये की राशि उपस्थित आरोपियों से वसूली के आदेश पारित किया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार 16 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ में रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया । धारा 144 ,162 155 ,141,145,147, 159,145 रेलवे एक्ट के
कुल 206 मामलों का निपटान हुआ जिनसे 56200(छप्पन हजार दो सौ) रुपए जुर्माना वसूला किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief