*रेेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल ने रेलवे सपत्ति के साथ-साथ यात्री संबंधी अपराधो के नियंत्रण में निभाई अहम भुमिका , आरपीएफ चला रही मेरी सहेली, आपरेशन नारकोस, आहट, नन्हे फरिश्ते रेल प्रहरी इत्यादि 25 अभियान।*

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) भारतीय रेलवे में यात्रियों की निर्बाध सुरक्षा तथा सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिये आरपीएफ निरंतर प्रयासरत है महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब श्री मुन्नवर खुर्शीद के मार्गदर्शन एवं वरि मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दिनेश सिंह तोमर के कुशल नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा वर्ष 2024 में रेलवे संपत्ति के चोरी के 252 मामले दर्ज कर 412 आरोपियों की गिरफतारी कर चौदह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की बरामदगी की गई इसी प्रकार रेलवे स्टेशनों, यात्री गाड़ियों में यात्री सुरक्षा के दौरान रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 17964 आरोपियों की गिरफतारी कर विधिनुसार कार्यवाही करते हुए लगभग 80 लाख रुपये जुर्माना वसुल कराया गया है जिसमें 122 टिकट दलालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत् कार्यवाही शामिल है
इस क्रम में आरपीएफ द्वारा 442 यात्रियों के 72 लाख रुपये से अधिक कीमती छुटे सामानों को सकुशल वापस करते हुए उनकी यात्रा को सुखद बनाया गया है तथा रेलवे स्टेशनों यात्री गाड़ियों में लावारिस/घुमंतु 137 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। आरपीएफ द्वारा अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मेरी सहेली अभियान के तहत 73 हजार से अधिक महिलाओं को आरपीएफ महिला कर्मियों द्वारा अटेंड कर उन्हे सुरक्षा के प्रति आस्वस्त किया गया है।
आरपीएफ बिलासपुर मंडल द्वारा रेलवे के माध्यम से मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु आपरेसन नारकोस के तहत् 47 आरोपियों से 377 किलोग्राम 76 लाख रुपये से अधिक मुल्य के गांजा की बरामदगी की गई है। तथा रेलगाड़ियो में यात्री सामानो की चोरी करने वाले 40 आरोपियों की गिरफतारी में अहम भुमिका निभाई है इन सभी कार्यवाही में नियमित रुप से अभियान चलाकर आगामी वर्ष में और बेहतर प्रदर्शन किया जायेगा।