बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर के निष्काषित कांग्रेस नेता जसबीर गुम्बर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निष्काशन रद्द करते हुए पुनः घर वापसी का निर्णय लिया है ज्ञात हो की पिछले विधानसभा और नगरीय चुनाव के दोरान पार्टी से बगावत कर गए थे जिससे पार्टी ने 18 नेताओं को निष्काषित कर दिया था.

श्री गुंबर को र्पिछले 17 दिसंबर 2019 के नगरीय चुनाव में कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, अब जसबीर गुम्बर् को पार्टी में वापसी का मौका मिल गया है.

कल ही प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 18 निस्काषित कांग्रेसियों की वापसी का निर्णय लिया था.