रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 23 मार्च21) के सुबह करीब 09:00 बजे थाना चक्रधरनगर में इंदिरा विहार के पास मेन रोड में एक युवक हाथ में लोहे के धारदार तलवार लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है कि सूचना मिली । सूचना पर थाना चक्रधरनगर से पेट्रोलिंग में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक विक्रम कुजूर, विक्कु सिंह, चुड़ामणी गुप्ता मौके पर जाकर सुरक्षापूर्वक एक युवक को तलवार समेत पकड़कर थाना लाये । आरोपी अपना नाम *शुभम चौहान पिता रवि शंकर चौहान उम्र 18 वर्ष साकिन कोतरलिया स्टेशन थाना चक्रधरनगर* बताया । आरोपी के विरूद्ध कल दिनांक 22.03.2021 को SIS सिक्योरिटी कम्पनी गार्ड विरेन्द्र लहरे पिता लाभो राम लहरे (28 वर्ष) निवासी ग्राम अमन ढोला थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम पवन कुमार साहू का किराया मकान कोतरलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 22.03.2021 के दोपहर लगभग 01:40PM *कोतरलिया का शुभम चौहान और पतरापाली का राजेंद्र पटेल* घर घुसकर रूपये मांगकर मारपीट किये, मारपीट की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम चौहान एवं राजेन्द्र पटेल के विरूद्ध अप.क्र. 214/2021 धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
आज खुली तलवार के साथ पकड़े गये, शुभम चौहान के विरूद्ध पृथक से अप.क्र. 215/2021 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है । आरोपी को मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । मारपीट मामले का आरोपी राजेन्द्र पटेल निवासी पतरापाली फरार है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप