*भारत स्काउट्स और गाइड्स, बिलासपुर जिला संघ (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) द्वारा शांतिपूर्ण मोमबत्ती मार्च का आयोजन |*
बिलासपुर – ( वायरलेस न्यूज़) 28 अप्रैल 2025
भारत स्काउट्स और गाइड्स, बिलासपुर जिला संघ (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) द्वारा कल 27 अप्रैल 2025 को एक शांतिपूर्ण मोमबत्ती मार्च का आयोजन किया गया। यह आयोजन पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए वीभत्स आतंकी हमले के विरोध में तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया गया।
राष्ट्रीय मुख्यालय के आह्वान पर, जिले के विभिन्न स्काउट्स और गाइड्स सायं 7:00 बजे जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए। वहां से मोमबत्तियाँ जलाकर रैली प्रारंभ हुई, जो केंद्रीय विद्यालय होते हुए तितली चौक तक गई और पुनः जिला मुख्यालय स्काउट्स गाइड्स कार्यालय पर समाप्त हुई। इस शांतिपूर्ण रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता तथा देश में शांति और सौहार्द के संदेश का प्रचार किया।
इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन श्री अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त (स्काउट), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स और गाइड्स, बिलासपुर तथा श्रीमती नेहा सिंह, जिला आयुक्त (गाइड), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स और गाइड्स, बिलासपुर के मार्गदर्शन में तथा जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री दिलीप कुमार स्वाइन एवं जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती जी ज्योति देव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का अवसर रहा, बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय एकता, प्रेम और अहिंसा के आदर्शों को सशक्त करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है |
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.28खाद्य एवं औषधियों की गुणवत्ता और मूल्य से जुड़ी जानकारी को नज़रअंदाज़ न करें, जागरूक उपभोक्ता बनें, पैकेज पर अंकित विवरण अवश्य पढ़ें*
Uncategorized2025.04.28बिलासपुर मंडल में रेल पटरियों की सुरक्षा को मिला डिजिटल कवच: USFD तकनीक से संरक्षा सुदृढ़ !*
Uncategorized2025.04.28*भारत स्काउट्स और गाइड्स, बिलासपुर जिला संघ (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) द्वारा शांतिपूर्ण मोमबत्ती मार्च का आयोजन*
Uncategorized2025.04.28कलेक्टर संजय अग्रवाल ने चार्ज लेने के तुरंत बाद ली अफसरों की बैठक* *कहा – सुशासन तिहार के आवेदनों का सार्थक निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता* *शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, प्रगति लाने दिए निर्देश*