बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा “ऑपरेशन समय पालन” के तहत अलार्म चैन पुलिंग की धटनाओ की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है विशेष अभियान ।

1. अलार्म चैन पुलिंग- रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्री ट्रेनों की समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए आपरेशन समय पालन के तहत रेलवे स्टेशनों में लाउड हेलर, पिए सिस्टम, नुक्कड नाटक एवं अन्य माध्यमों से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है , जिसमें बताया जा रहा है कि उचित और पर्याप्त कारण के बिना चैन पुलिंग किया जाना एक अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करते पाए जाने पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है। जिसमे 1 वर्ष तक का सजा का प्रावधान है I यह विशेष अभियान तीनो मंडलों में चलाया जा रहा है, जिसके तहत वर्ष 2024 एवं 2025 में बिना उचित और पर्याप्त कारण के आलार्म चैन पुलिंग करने वालों व्यक्तियों पर धारा 141 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जो इस प्रकार है-

Year No. of Case Register No. of person Arrested Fine in Rupees
2024 3,531 3,519 15,31,240
2025 1,326 1,254 2,83,580

साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर आम नागरीको से यह अपील करती है कि बिना उचित और पर्याप्त कारण के आलार्म चैन पुलिंग न करें, इससे ट्रेनों की समयबद्धता प्रभावित होती हैं I