नरेन्द्र मोदी तुसी ग्रेट हो जी
विश्व परिदृश्य पर चमकता ऑपरेशन सिंदूर
(मनोज कुमार द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार म.प्र.,वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क)
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के कुशल नेतृत्व में भारत की वीर समेकित सेना ( जल, थल, वायु ) ने पाकिस्तानी आंतकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर 1 और 2 का परिणामदायक संचालन करके वैश्विक परिदृश्य पर इसकी चनक को स्थापित किया है। शनिवार 10 मई को विदेश मंत्रालय और सेना के नियमित ब्रीफ में 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटर मे मारे गये 100 से अधिक आतंकवादियों के साथ शीर्ष पांच आतंकवादियों के नाम उजागर किये। कुछ घंटे बीतने के बाद भारत सरकार ने एलान कर दिया कि अब भारत पर हुए किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के विरुद्ध युद्ध माना जाएगा। इसका सीधा मतलब था कि आतंकवादी हमलो के बाद डोजियर की रणनीति समाप्त और सेना के सीधे एक्शन की रणनीति लागू। ऐसा करने में भारत को 75 साल लग गये।पाकिस्तान के विरुद्ध अब हम हमेशा युद्ध के लिये तैयार है। सेना के दोनों हाथ हमेशा खुले और शक्तिशाली, निर्णायक हथियारों से सज्ज होगे आक्रमण के लिये। इसके बाद भारत की शर्तों पर सीजफायर का एलान किया गया। ऐसा सीज फायर …जिसके दूरगामी परिणाम को समझने वाले लोगों के मुंह से बरबस ही निकल पडा कि नरेन्द्र मोदी ! तुसी ग्रेट हो जी।
गौरवशाली भारत के महान् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी —
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि अमेरिका सहित दुनिया के शीर्ष नेताओं की योजना ,उनके विचार जहां खतम हो जाते हैं , मोदी वहाँ से शुरु करते हैं। पहलगाम के बाद उनके सभी निर्णयों ने दुनिया को चौंकाया है। आतंकवादी देश पाकिस्तान में 7 मई को आंतकवादियों के 9 से अधिक ठिकानों को नष्ट करने और 5 शीर्ष आतंककियों सहित 100 आतंकवादियों को उन्ही के गढ में घुस कर मारने के बाद बिना एक बयान दिये भारत के कुशल नेतृत्व की भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चार दिन तक धूल धूसरित किया । आंकलन है कि उसके सैन्य संस्थानों को बड़ा नुकसान हुआ है।
डीजीएमओ पाकिस्तान के निवेदन और अमेरिका के तथाकथित दखल के बाद 10 मई को सीजफायर की जब घोषणा की गयी तो उसके अलग – अलग अर्थ निकाले गये। आम भारतीय ने पाकिस्तान पर किसी तरह का रहम करना पसंद नहीं किया , उसे कुत्ते की पूछ बतलाते हुए सीज फायर की घोषणा से नाराजगी व्यक्त की।
शायं 7-8 बजते – बजते देश के सभी पश्चिमी राज्यों से पाकिस्तान के सीज फायर के उल्लंघन की खबरें आने लगीं , तब सीजफायर के समझौते को लेकर मोदी सरकार की रणनीति स्पष्ट हो गयी। भारत सरकार को इसका अंदाज था । इस तरह से मोदी ने इस एक सीजफायर से कई निशाने लगा लिये हैं –
1. दुनिया के स्वयमेव मुखिया बने ट्रंप को पाकिस्तान की हैसियत दिखलाना और इसके माध्यम से ट्रंप को दुनिया में उनकी वास्तविक स्थिति के अवगत कराना।
2. पाकिस्तानी सेना ने अपनी सरकार की बात नहीं मानी। सीज फायर उल्लंघन पाकिस्तानी सेना के आतंकवाद प्रेम को दुनिया के सामने उजागर करने में भारत सफल रहा है।
3. सीजफायर उल्लंघन के बाद अब भारतीय सेना पाकिस्तान का पुख्ता इलाज करने को स्वतंत्र है।
4. पाकिस्तान ने IMF से सहयोग मिलने के बाद सीजफायर उल्लंघन किया है। जाहिर है उसे यहाँ से मदद अब आसान नहीं होगा।
5. सीजफायर का श्रेय लेने अमेरिका के आगे आते ही चीन खुल कर पाकिस्तान के साथ आ खडा हुआ। साफ है कि आतंकवाद को चीन का सीधा समर्थन साबित हो गया।
मतलब भारतीय नेतृत्व को पता था कि पाकिस्तान सेना अपने ही पाले आतंकवादियों के दबाव में अपने प्रधानमंत्री की बात मानेगी नहीं और वो अंतर्राष्ट्रीय मंच बिल्कुल एक्सपोज हो चुका होगा । यह आशंका भी है कि पाकिस्तान में अब कभी तख्ता पलट हो सकता है।
देश प्रथम की भावना हुई मजबूत —
सीजफायर से सरकार की किरकिरी हो सकती है ,यह जानते हुए देश हित में निर्णय लिया गया। ऐसा लगा मानो नरेन्द्र मोदी की अन्तर्रात्मा कह रही है कि मुझे कोई फर्क नहीं पडता कि कोई मेरा आंकलन किस नजरिये से करता है। मेरी जवाबदेही भारत देश, सच्चे भारतीयों, यहाँ के समाज और भारत के सुरक्षा के प्रति है। मैं अपने कार्यो, अपनी विचारधारा ,अपने लोगों के लिये जिम्मेदार हूँ । यदि लोग इसे पसंद करते हैं तो हम एक साथ हैं । यदि आप पसंद नहीं करते तो ये आपकी समस्या है।
आज भारत विश्व स्तर पर जापान को पीछे छोड़ कर चौथी बडी शक्ति है। पिछले दस साल में भारत वैश्विक स्तर पर जिस मजबूती से उभर कर स्थापित हुआ है, वह किसी बड़े देश को हजम नहीं हो रहा। पहलगाम हमला भारत को युद्ध और धार्मिक वैमनस्यता के झगड़े में खींच कर लाने की साजिश थी। भारत का शीर्ष नेतृत्व इसे भली भाँति समझ रहा है, देश के प्रबुद्ध जिम्मेदार लोग भी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक निर्णय लेते समय जिम्मेदारी,परिपक्वता , गंभीरता का परिचय दिया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 1-2 से साबित किया है कि भारत युद्धोन्मादी देश नहीं है लेकिन यह भी कि हम भारत पर हुए हर आतंकवादी हमले को युद्ध की तरह लेगे। इसका मतलब चीन, पाकिस्तान सहित देश के भीतर – बाहर बैठे हर भारत विरोधी को समझ आ जाना चाहिए । साफ है कि भारत ने सीज फायर को अपनी कडी शर्तों पर स्वीकार किया है …पाकिस्तान को तरीके से तोडने, आतंकवाद के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करके किया है। सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान ने आईएमएफ और अमेरिका को उनकी और अपनी औकात दिखलाई है। जरुरी है कि लोगों की हर बात पर मन खराब करके टिप्पणी करने की जगह जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं और सामाजिक एकजुटता को बनाए रखें।
#जय_हिन्द
( मनोज कुमार द्विवेदी 9425473283 )
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.05.29जीएसटी बार ऐसोशियेशन का चुनाव संपन्न सुरेश शुक्ला को अध्यक्ष हिमांशु पुरोहित उपाध्यक्ष निर्वाचित
Uncategorized2025.05.29रतलाम-नागदा रेलखंड को मिलेगी नई रफ्तार, तीसरी और चौथी लाइन से जुड़ेगा विकास का ट्रैक* * *परियोजना से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को पश्चिमी तट के बंदरगाहों से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी*
Uncategorized2025.05.29नारकोटिक दवाओं की अवैध विक्रय पर अंकुश लगाने जिले के समस्त मेडिकल स्टोरों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य :(सहायक औषधि नियंत्रक भीष्म देव सिंह कंवर)
छत्तीसगढ़2025.05.28स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बना रहा है एनटीपीसी लारा*