*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने रायपुर रेल मंडल की समीक्षा बैठक ली*

बिलासपुर: ( वायरलेस न्यूज़) 13 मई, 2025

आज दिनांक 13 मई, 2025 को श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्री दयानंद सहित प्रधान विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं रायपुर रेल मंडल में चल रही परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे ।

बैठक में रेलवे की वर्तमान प्रगति, यात्री सुविधाओं, मालभाड़ा परिवहन, सुरक्षा उपायों, बुनियादी ढांचे के विकास एवं आगामी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई । महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और यात्री सुविधाओं में लगातार सुधार सुनिश्चित किया जाए । स्टेशनों पर स्वच्छता, सुरक्षा, डिजिटल टिकटिंग, प्लेटफॉर्म सुधार, एवं विद्युतीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा । उन्होंने कहा कि रेलवे केवल एक परिवहन माध्यम नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके हर पहलू में गुणवत्ता व पारदर्शिता होनी चाहिए ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने हाल ही में शुरू की गई प्रमुख परियोजनाओं, विद्युतीकरण, स्टेशन पुनर्विकास की स्थिति की विवेचना कर कार्य की गति को बढ़ाने की हिदायत दी, साथ ही जिन परियोजनाओं में विलंब हो रहा है, उनके शीघ्र निष्पादन के निर्देश भी दिए । समीक्षा बैठक में सुरक्षित रेल परिचालन, गाड़ियों की समयबद्धता, रायपुर रेल मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों, यात्री सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों पर अधिकारियों से चर्चा की। अंत में उन्होंने अधिकारियों से जनभागीदारी, कर्मचारियों के कल्याण और यात्री संतुष्टि के साथ रेलवे कार्यों को अमल में लाने के कड़े निर्देश दिये ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries