बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़ 04.06.2025) श्रीमती विजया के.रहाटकर, अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान,मे पहल एवं सहयोग से रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा आयोजित “मानव तस्करी रोधी जागरूकता” कार्यशाला का आयोजन रेलवे के एन.ई.इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम बिलासपुर में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा विधानी, महापौर, नगर निगम बिलासपुर उपस्थित रहीं।

इनके अलावा इस कार्यषाला में डा. श्री संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासुपर रेंज, श्री मुनव्वर खुर्शीद, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, बिलासुपर, श्री राजमल खोईवाल, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर, श्रीमती नौशीना आफ़रीन अली, वरिष्ठ अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, श्री रामावतार सिंह, सुश्री गुंजन सिंह, राष्ट्रीय महिला आयोग, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती आषा दुबे, श्रीमती पुष्पा कुजूर राज्य महिला आयोग, श्री रमन कुमार, श्री दिनेश सिंह तोमर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब, श्री दीपचन्द्र आर्या, मंडल सुरक्षा आयुक्त, नागपुर एवं श्री अमिया कुमार, वरिष्ठ विधि सलाहकार, रेलवे बिलासपुर उपस्थित रहें। इस कार्यशाला के शुभारम्भ में श्री मुनव्वर खुर्शीद महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, बिलासुपर, के द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों को शॉल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया और अपने मुखारविन्द से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस कार्यशाला में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु डा. श्री संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, श्रीमती नौशीना आफ़रीन अली, वरिष्ठ अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं श्री अमिया कुमार वरिष्ठ विधि सलाहकार, रेलवे बिलासपुर के द्वारा अपना-अपना व्याख्यान दिया गया जो मानव तस्करी की रोकथाम के लिए काफी मददगार साबित होगी।
आज के इस कार्यशाला में रेलवे सुरक्षा बल, राष्ट्रीय महिला आयोग, पुलिस बल, रेलवे टीटीई, बाल विकास, अन्य एनजीओ, लायन्स क्लब एवं सोशल वर्कर सहित कुल-326 लोगों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए। इस कार्यशाला के समापन पर श्री दिनेश सिंह तोमर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर के द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को इस कार्यशाला को रेलवे बिलासपुर में आयोजित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया और इसमें उपस्थित सभी अतिथियों, सभी विभागों से आयें अधिकारी एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापन किया गया, जिसके सहयोग से यह कार्यशाला का सफल आयोजन किया जा सका है। आज का यह मानव तस्करी रोधी जागरूकता वर्कशॉप मानव तस्करी की रोकथाम हेतु बहुत ही कारगर पहल है।