नन्हें हाथों ने उकेरे प्रकृति के चित्र
पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा ड्राइंग पेटिंग निबंध फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता नृत्य गीत एवं सम्मान समारोह आयोजित
बिलासपुर ।(वायरलेस न्यूज़) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा द्वितीय दिवस में बच्चों की ड्राइंग पेटिंग रंगोली ,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन। शाम को पांच बजे से आयोजित नत्य गीत एवं सम्मान समारोह का आयोजन माननीय श्री संजय अग्रवाल कलेक्टर बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार की अध्यक्षता एवं श्री संजय शर्मा डीएल एस महाविद्यालय तथा डॉ ए के यदु के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ।
इस अवसर पर स्वागत भाषण में डाॅ विवेक तिवारी ने समिति के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल कलेक्टर बिलासपुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता है ।
इस हेतु नई पीढ़ी को प्रेरित करने हेतु पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा इस तरह के आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय है ।पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है इसके लिए हम सबको सार्थक प्रयास करना चाहिए ।अध्यक्षीय उदबोधन में डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा विगत 21 वर्षो से सार्थक प्रयास किया जा रहा है उन्होंने इसके लिए समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ विवेक तिवारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि पर्यावरण के लिए आज भी हम जागृत नहीं हुए तो भविष्य और भयावह हो सकता है अतः हम सबको सार्थक प्रयास करना चाहिए । विशिष्ट अतिथि श्री संजय शर्मा जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि ऐसे सार्थक प्रयास पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा किये जा रहे हैं । हम सभी समिति के साथ हैं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम सभी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नगर को स्वच्छ पर्यावरण से सुसज्जित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे । उन्होंने विजयी प्रतिभागियों सहित 300 बच्चों को तथा नागरिकों का सम्मान किया तथा बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ पर्यावरण रत्न सम्मान के क्रम में श्री पदुमलाल अवस्थी ग्राम हाँफा बिलासपुर वरिष्ठ पत्रकार श्री अमित मिश्रा ,श्री भुवन वर्मा, श्री श्याम मोहन दुबे, श्रीमती शुभ्रा रानी चतुर्वेदी, डॉ अर्चना तिवारी, सुशील कुमार पटेल, का सम्मान किया गया वहीं आत्मीय सम्मान निर्णायक गण चित्रकला निबंध रंगोली फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए श्री अरुण गायकवाड वरिष्ठ चित्रकार बिलासपुर श्री राजू कौशिक, श्री हरीश मगर, श्रीमती उषा भांगे आर्टिस्ट बिलासपुर डॉ अर्चना तिवारी बिलासपुर का सम्मान किया गया तथा छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान से श्री मनोज श्रीवास्तव आर्टिस्ट रायगढ़ श्रीमती रश्मि पांडे रायगढ़ श्री भरत वेद वरिष्ठ रंग कर्मी आदर्श कला मंदिर बिलासपुर श्री राम निहोरा राजपूत, श्री सुखेंद्र श्रीवास्तव, डॉ उग्रसेन कन्नौजे, गया प्रसाद साहू, श्रीमती हर्षा मगर, श्रीमती संज्ञा टंडन, डॉ. सुप्रिया भारतीयन बिलासपुर का सम्मान किया गया वहीं छत्तीसगढ़ साहित्य सेवा रत्न सम्मान से आचार्य डॉ गिरधर शर्मा, डॉ विजय सिन्हा, श्री विष्णु कुमार तिवारी, श्री राजेश सोनार, शीतल प्रसाद पाटनवार, श्री शत्रुघ्न जैसवानी, डॉ दीनदयाल यादव, डाॅ बजरंगबली शर्मा, श्री बृजेश श्रीवास्तव, श्री दिनेश पांडे रतनपुर श्री राजेश पांडे मल्हार, श्री बालमुकुंद श्रीवास, आशीष श्रीवास, श्री सनत कुमार तिवारी, डॉ विश्वनाथ कश्यप, श्री हेमंत गौर का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ड्राइंग पेटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार श्री निलिमा बोरकर , निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जय कुमारी भोई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शांति कश्यप को तथा सभी प्रतियोगिताओं में सांत्वना पुरस्कार बच्चों के दिया गया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं नृत्य गीत के लिए भी पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर बच्चों ने भाग लिया ।सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्री बालगोविन्द अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर साहित्यकार एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने तोरवा में किया वृक्षारोपण ईडी श्री अम्बस्ट ने लगाया पौधा
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की