*पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी के डॉ अजीत पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित*

डा.अजीत पाठक रा.अध्यक्ष/एस पी सिंह रा. उपाध्यक्ष

नई दिल्ली। ( वायरलेस न्यूज़) पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इंडिया (पीआरएसआई ) के नई दिल्ली में हुए चुनाव में डा अजीत पाठक पुनः निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन अधिकारी प्रो.सुभाष सूद ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराते हुए अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों के भी निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एस.पी.सिंह (पश्चिम), श्री यू.एस.शर्मा (दक्षिण), श्री नरेन्द्र मेहता (उत्तर), सुश्री अनु मजूमदार (पूर्व) , राष्ट्रीय महासचिव डॉ पी.एल.के.मूर्ति तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिलीप चौहान चुने गए हैं। इस अवसर पर पीआरएसआई की वार्षिक आम सभा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक एवं चुने गए समस्त पदाधिकारियों को उपस्थित देश के अनेक प्रांतों से आए चैप्टर चेयरमैन एवं सदस्यों ने बधाईयां दी। वार्षिक आम सभा की बैठक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ शाहिद अली ने डॉ अजीत पाठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की बधाई देते हुए बताया कि डॉ पाठक ने लगातार 21 वर्षों तक पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनें जाने का एशिया क्षेत्र में सफ़ल कीर्तिमान स्थापित किया है। डॉ पाठक के नेतृत्व में भारत में जनसंपर्क का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर रहा है। वार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2024 की जनसंपर्क की नेशनल कांफ्रेंस के सफल आयोजन की सराहना की तथा अगले नेशनल कांफ्रेंस देहरादून में किए जाने की घोषणा भी की। नई दिल्ली की बैठक में रायपुर चैप्टर से डॉ कुमार सिंह तोप्पा, सचिव एवं श्री विकास शर्मा, सदस्य भी शामिल हुए।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries