*रोटरी क्लब ऑफ़* *बिलासपुर क्वीन्स द्वारा* *महिला* *सशक्तिकरण की दिशा* *में* *एक और कदम*

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) दिनांक 28 जून 2025 को रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन्स द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई, ताकि वे सिलाई-कढ़ाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण स्वावलंबी रूप से कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वयं अपने करकमलों से लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन्स की अध्यक्ष मनीषा जायसवाल ने बताया कि क्लब का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। सचिव प्रकृति वर्मा और कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ,वंदना सिंह,श्वेता घाटगे,सीमा ठाकुर,स्वाति श्रीवास्तव,सुनीता अग्रवाल,दीप्ति बंसल,ऐश्वर्य जायसवाल एवम रोटरी क्लब पूर्व सचिव चंचल सलूजा जी ने भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief