*मानसून के पूर्व वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश*
जगदलपुर, 31 मार्च 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक में बस्तर जिले में कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए आशा के अनुरुप गति नहीं पाए जाने पर बस्तर, बास्तानार और जगदलपुर (ग्रामीण) के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने टीकाकरण के कार्य में सहयोग के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
मंगलवार को जिला कार्यालय जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने बस्तर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जल संरक्षण के कार्य, तालाब, कुआं, डबरी आदि के स्वीकृत कार्यों को मानसून के पहले पूरा करने के साथ ही शासकीय भवनों एवं नवीन निर्माण किए जाने वाले भवनों में रूफ वाटर रैम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य तौर पर स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की विकासखण्डवार समीक्षा के दौरान इसकी गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने टीकाकरण के कार्य को दुगुनी रफ्तार से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना के प्रसार की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए इसके नियंत्रण के लिए लोगों को जागरुक करने के साथ ही आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने मितानीनों के माध्यम से भी कोरोना के नियंत्रण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध काॅलोनी स्थापित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों को दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्रीष्म काल में पेयजल के साथ ही निस्तारी जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने मनरेगा कार्यक्रम के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा के साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। उन्होंने आगामी मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही वृक्षारोपण की तैयारी हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
*45 वर्ष या उससे अधिक के आयु के लोगों को 1अप्रैल से किया जाएगा कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण*
कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कल 1अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चयनित टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के बीमारी से ग्रसित व्यक्ति भी टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी. मैत्री ने बताया कि टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पासबुक, ड्राईविंग लायसेंस, शासकीय अभिलेख या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही हितग्राहियों का मोबाईल नम्बर की जानकारी देने के साथ ही मोबाईल सहित टीकाकरण केन्द्र में स्वयं उपस्थित होना होगा। आज 1 अपै्रल से 45 वर्ष तथा अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों को कोविड-19 दिशा निर्देश को पालन करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु बस्तर जिले में कुल 114 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी टीकाकरण केन्द्रों में चिकित्सा कर्मी उपलब्ध रहकर टीकाकरण करेंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत आज बिलासपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक*
Uncategorized2025.08.05पंद्रह वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी को आरपीएफ रायगढ़ ने यूपी के जोनपुर में छापामार कर किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..