“ऑपरेशन नार्कोस ’’ गोंदिया स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग में एक व्यक्ति हजारों के तंबाखू उत्पाद के साथ आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
नागपुर//गोंदिया ।वायरलेस न्यूज नेटवर्क “ऑपरेशन नार्कोस ’’ के तहत आरपीएफ गोंदिया की विशेष टीम ने अपने उच्च अधिकारी के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा रेल गाडी के माध्यम से हजारों रूपये के तंबाखु गुटका उत्पाद का अवैध रूप से परिवहन करते एक व्यक्ति को पकडकर पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। और सिटी पुलिस गोंदिया को कार्यवाही केलिए सुपुर्द कर दिया है।
दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्ग दर्शन में रेसुब नागपुर मण्डल द्वारा “ऑपरेशन नार्कोस ’’ के तहत रेल गाडीयो एवं रेल परिक्षेत्र मे प्रतिबंधित मादक पदार्थ, शराब, तंबाखु उत्पाद आदी का अवैध रूप से परिवहन करने वालो के विरूद्ध तथा इसके रोकथाम हेतु रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे दिनांक
08 जुलाई2025 को रेसुब मंडल टाॅस्क टीम के सहायक उपनिरी.के के निकोडे , प्र.आ.राहुल सिंह प्र.आ. आर सी कटरे और आर.वी के कुशवाहा , रेसूब पोस्ट गोंदिया उपनिरी -सी. के. पी. टेंभूरनेकर एवं सीआईबी गोंदिया के उपनिरी के. के. दुबे के साथ गोंदिया स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग एवं गुप्त निगरानी के दौरान समय करीबन 19.25 बजे एक व्यक्ति को एक काले रंग के बैग एवं दो बड़े थैले के साथ जल्दबाजी मे जाते देखे संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ तथा चेक करने पर गुटखा पान मसाला तंबाखु पदार्थ होना पाया पुछताछ मे नाम/पता – धन कुमार गुलाबचंद जैन उम्र 55 वर्ष निवासी बाजार चौक रामनगर गोंदिया बताया जिस पर उचित कानूनी कार्रवाई हेतु दिनांक 09जुलाई 2025 को सिटी पुलिस गोंदिया को उक्त आरोपी को जप्त एक काले रंग की बैग, एक सफेद भूरे थैले और दुसरे सफेद थैले सभी में क्रमशः 01)आर एम डी प्रिमियम पान मसाला 08 पैकेट कीमत 2200/ रूपये 2) रजनीगंधा 08 पैकेट कीमत 3840/ रूपये 3) पान बहार हेरिटेज पान बहार 02 पैकेट कीमत 2250/ रूपये 4) एम सेंटेड टोबैको गोल्ड पान मसाला 08 पेकेट कीमत 4800/ रूपये 05) राज श्री पान मसाला लाल रंग 15 पैकेट 4050/रूपये 06) राज श्री पान मसाला पिला रंग 20/ पैकेट कीमत 6800/ रूपये 07) तम्बाखु पैकेट के पी 18 प्रिमियम 20 पैकेट कीमत 300/ रूपये 08) तम्बाखु पैकेट के पी ब्लैक लेबल 10 पैकेट 300/ रूपये 09) तम्बाखु पैकेट के पी 18 प्रिमियम 22 पैकेट कीमत 495/रूपये कुल कीमत 25035/ रूपये को सिटी पुलिस गोंदिया द्वारा उक्त सभी सम्पत्ति को उक्त आरोपी से जप्त कर आरोपी के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 533/25 धारा 06(ब) , 24 सिगरेट तम्बाकू जन्य उत्पाद जहिर प्रतिबंध , व्यापार वाणिज्य व्यवसाय आनी उत्पाद पूर्वाठा व वितरणयांचे विनीमय अधिनियम 2003 दिनांक 09जुलाई 2025 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई ।
रेलवे सुरक्षा बल समस्त नागरिक गण एवं यात्रियों से अपील करता है कि रेलवे में यात्रा के दौरान किसी प्रकार का प्रतिबंधित मादक पदार्थ, शराब, तंबाखु उत्पामद का अवैध रूप से परिवहन करने के संबंध मे यदी आपके संज्ञान मे एैसी कोई गतिविधी आती है तो इसकी सूचना कार्यरत रेसुब, शासकिय रेल पुलिस, अन्यी रेल कर्मचारी अथवा नजदिकी रेसुब, शासकिय रेल पुलिस थाने मे तत्काल दे जिससे की समय पर कानुनी कार्यवाही की जा सके।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए