हजारों की ई टिकट के साथ एक युवक को छिंदवाड़ा आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। आरपीएफ की विशेष टीम ने दस जुलाई को पोस्ट प्रभारी छिंदवाड़ा के साथ एक टीम ने कंप्यूटर आनलाइन दुकान में दबिश देकर एक युवक को अवैध रेल्वे ई टिकट बनाते हुए गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। छिंदवाड़ा रेल सुरक्षा बल पोस्ट से मिली जानकारीव के अनुसार दिनांक 10 जुलाई 2025 को निरीक्षक उषा बिसेन हमराह बलसदस्यों के साथ दिनांक 10 जुलाई 25 को समय 14.00 बजे सिग्मा कंप्यूटर ऑन लाइन की दुकान केवलारी के दुकान संचालक कमल खेमचंद साहू उम्र 42 वर्ष निवासी-केवलारी जिला शिवनी की सहमती प्राप्त कर गवाहों के समक्ष समय 14.30 बजे छपामारी कर दुकान में रखे कंप्यूटर सिस्टर को चैक करने पर पर्सनल आई डी0 KEOLARIKAMAL से कुल 18 नग अन्य यात्रीयों के लिए रेलवे का आरक्षित ई टिकट का बनाया जाना पाया गया हैं। पुछताछ करने पर निजी लाभ के लिए अपने पर्सनल युजर आई.डी. का प्रयोग कर अन्य यात्रियों के लिए टिकट बनाना बताया टिकट बनाने के संबंध में उससे लाईसेंस की मांग किया गया तो उसने कोई भी रेेलवे का अधिकृत लाईसंेस नही दिखा पाया एवम अपनी गलती को स्वीकार,मौका पर ज़ब्ती की करवाई कर दुकान संचालक के द्वारा किया गया कार्य रेल अधिनियम की धारा 143 में दंडणीय प्रथम दृष्ट्या पाया गया हैं। उपरांत घटना स्थल पर मौजूद गवाहो के समक्ष संपूर्ण कार्यवाहीं कर आरोपी सहित जप्त संपति LG company Decktop,CPU Intex company एवं Epson का प्रिंटर सहित 10 नग e टिकट के साथ आरोपी को समय 22.30 बजे थाना लाया,आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 269/25 धारा 143 दिनांक 10.7.25 का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी के जमानत का लाभ देते हुए BNSS धारा 35(3) के नोटिस जारी कर छोड़ा गया । मामले की जांच निरीक्षक उषा बिसेन के द्वारा की जा रही है।