तीन साल से फरार वारंटी को आरपीएफ अनूपपुर ने किया गिरफ्तार अनूपपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रेल-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेमंड़ल बिलासपुर पोस्ट अनुपपुर के एक पुराने मामले में रेल सुरक्षा बल थाना पोस्ट अनूपपुर की टीम ने एक अस्थाई वारंटी को 10 जुलाई 2025 को मुखबीर सूचना के आधार पर उसके घर में उसे वारंट दिखाकर गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की हैं।
अनूपपुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जुलाई 2025 को स उ नि एम आर घिरतलहरे, प्रधान आरक्षक एम पी राठौर और आरक्षक अविनाश कुमार के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनुपपुर अपराध क्रमांक 70/22 धारा 145,146 रेलवे एक्ट एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक 4953/22 के अस्थाई वारंट के. कृष्णा राव, पिता स्व. लक्ष्मी नारायण राव, उम्र 63 वर्ष, निवासी – वार्ड नंबर – 12, चेतना नगर, अमरकंटक रोड , थाना+ जिला – अनूपपुर (म. प्र.) को मुखबीर सूचना के आधार पर उसके घर में उसे वारंट दिखाकर गिरफ्तार करते हुये परिजन को सुचना देकर सड़क मार्ग से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनुपपुर लाया गया एवं कागजी कार्यवाही कर मेडिकल मुलाहिजा करवाया गया । दिनांक 11जुलाई 2025 को उक्त अस्थाई वारंटी को माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट जबलपुर (म.प्र.) के समक्ष कानूनी कार्यवाही हेतु पेश किया जाएगा ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए