एक पेड़ मां के नाम एवं पुस्तक वितरण समारोह

करगी रोड कोटा( वायरलेस न्यूज़) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में एक पेड़ मां के नाम एवं पुस्तक वितरण समारोह विद्यालय के संरक्षक सदस्य वेंकटलाल अग्रवाल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर व्यवस्थापक राम सजीवन गुप्ता, सह व्यवस्थापक भगवान प्रसाद सक्सेना अभ्युदय तिवारी खेल अधिकारी डी.के.पी. विद्यालय कोटा, डॉ श्रीमती लीलावती साहू , श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू के द्वारा पूरे विधि विधान से मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस पावन अवसर पर विद्यालय के अनेक अभिभावक, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं प्यारे-प्यारे बच्चों की उपस्थिति में कक्षा पहली से दसवीं तक शासन से प्राप्त निशुल्क पाठ्य पुस्तक सभी छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया । उसके पश्चात विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम के थीम पर वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ।