स्व. छोटेलाल चौधरी के 75 वी अवतरण दिवस पर विधायक अमर अग्रवाल ने उन्हे पार्टी का निष्ठावान ईमानदार सिपाही बताया

िलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) / भाजपा के पूर्व पार्षद एव्ं वरिष्ठ नेता स्व. छोटेलाल चौधरी के 75 वें अवतरण दिवस पर मोटल बिलासपुर सिटी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बतोर नगर विधायक एव्ं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल रहे उन्होंने इस अवसर पर एक वाक्या सुनाते हुए स्व. छोटेलाल चौधरी को निष्ठावान इमानदार

सिपाही बताते हुए कहा कि जब स्व. चौधरी निगम के पार्षद थे उस समय कांग्रेस ने उनके घर जाकर हजारों रु. प्रलोभन में दिया था की कांग्रेस के महापोर को अपना मत पार्टी लाइन से हटकर समर्थन दे, उन्होंने पार्टी के विपरीत जाने से इंकार कर दिया था ऐसे रहे स्व. चौधरी। इसके अतिरिक्त उनके जीवन की अनेकों वृतान्त बताते यह भी कहा कि मेरे पहले पहले चुनाव का कार्यालय संचालन भी किये थे उन दिनों विपरीत परिस्थिति में भी ईमांनदार् संचालन किया था। ऐसे बिरले नेता ही होते हैं। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि आज उनका पुत्र वीरेंद्र चौधरी उनके अवतरण दिवस पर उनके साथ बिताए साथियों का मेरे हाथों से शाल श्री फल देना मेरा भी सौभाग्य है स्व. चौधरी उन दिनों के नेता है जब जनसंघ और भाजपा को कार्यकर्ता नही मिला करते थे।
कार्यक्रम भाजपा नेता सुरेंद्र गुंबर ने स्व. चौधरी के साथ बिताए एक एक पल को जीवन्त फोटो का वीडियो बना समारोह मे पर्दर्शित किया। इसके अलावा नारायण तावडकर और तेजनाथ यादव ने भी बोले।
विधायक अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. चौधरी के फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रधान्जलि दी इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रुकमणि देवी को गुलदस्ता भेंट करते हुए चौधरी परिवार के साथ फोटो भी खिचवारा। अंत में उन्होंने एक एक कर स्व. चौधरी के साथियों को सम्मानित करने हुए शाल श्री फल भेंट की।
कार्यक्रम में नारायण तावडकर, चन्द्रभुषण शुक्ला, नगर निगम सभापति विनोद सोनी,सुरेंद्र गुंबर, राजकुमार शुक्ला, नंदू सोनी, किशोर राय, तेज नाथ यादव, फिरोज अहमद, सलामुन्द्दीन सलाम, हशमुख कोठारी,अरविंद बोलर, बंधु मौर्य, बबुलु पमनानी, छोटेलाल जायसवाल, काशीराम पटेल, संदीप शर्मा, पत्रकार अमित मिश्रा हरनायण शर्मा,
भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह गुलशन ऋषि , श्रीमती हेमलता चौधरी श्रीमती शर्मिला मिश्रा,,किशोर यादव राजेश्वर दुबे श्रीमती अनुराधा भोई अंकित चौधरी विनायक चौधरी
संकेत भोई सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र गुंबर ने शांनदार तरीके से कर मुग्ध कर दिये।