बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) रेलवे सुरक्षा बल (RPF), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा नशीले पदार्थो (मादक पदार्थ) की तस्करी की रोकथाम हेतु की जा रही है कार्यवाही IRPF के द्वारा ट्रेनों एवं रेलवे परिक्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी

की रोकथाम हेतु लगातार RPF

की रोकथाम हेतु लगातार RPF के द्वारा “आपरेशन नारकोस” के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उड़ीसा राज्य से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखते हुए नशीले पदार्थो की जब्ती एवं तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है, इस अभियान के तहत RPF के तीनो मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) में स्पेशल टास्क टीम बनाकर कार्याही की जा रही है, इस कार्य के लिए तीनो मंडलों में स्थित CIB (Crime Intelligence Branch) और SIB (Special Intelligence Branch) को एक्टिव किया गया है, जिसके परिणाम स्वरुप पिछले 10 दिनों में “ऑपरेशन नारकोश” के तहत कुल- 09 मामलो में 08 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 72.70 Kg., मूल्य 15.31 लाख के मादक पदार्थ की जब्ती कर विधिपूर्ण कार्यवाही की गयी है I

RPF के द्वारा विगत वर्षो से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणाम पिछले ढाई वर्षो में (2023, 2024 एवं 2025) में “ऑपरेशन नारकोश” के तहत 4.39 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थो को डिटेक्ट कर 231 आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिपूर्ण कार्यवाही की गई है I इस अभियान के तहत उड़ीसा राज्य के तरफ से आने वाली ट्रेनों पर मुख्य रूप से फोकस कर ड्राइव एवं चेकिंग अभियान लगातार जारी रखा गया है I