छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया मां नर्मदा का दर्शन पूजन
मृत्युंजय आश्रम मे स्वामी हरिहरानंद जी ने करवाया रुद्राभिषेक
अमरकंटक। ( मनोज दिवेदी वरिष्ठ पत्रकार वायरलेस)
पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार, 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने मां नर्मदा उद्गम स्थल और मंदिर में सायं 4 बजे श्रद्धाभाव से दर्शन, पूजन व अर्चन किये। उन्होंने विधि-विधान से मां नर्मदा की आराधना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व मंगल की कामना की।
इसके पश्वात वे मृत्युंजय आश्रम पहुंचे जहाँ परमपूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद स्वामी के सान्निध्य मे रुद्राभिषेक किया। यहाँ उन्होंने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अमरकंटक और छत्तीसगढ़ से जुडे विभिन मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ श्री योगेश दुबे , कवर्धा से आए कांवड़ियों का दल, समर्थक, भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं पुष्पराजगढ़ के एसडीएम श्री सुधाकर सिंह बघेल भी इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्थानीय मृत्युञ्जय आश्रम पहुंचकर श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के लिए बनाए गए आवास एवं भोजन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मां नर्मदा मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम का विधिवत संचालन पुजारी उमेश द्विवेदी, बंटी द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी एवं रूपेश द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण, आरती व जलाभिषेक के साथ संपन्न कराया।
पूजन उपरांत उपमुख्यमंत्री जालेश्वर धाम के लिए रवाना हुए, जहाँ वे जालेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन करेंगे। रात्रि विश्राम धर्मपानी में प्रस्तावित है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31ईंधन अधिभार में कमी आने से इस महीने कम बिजली बिल देंगे उपभोक्ता*
Uncategorized2025.07.31तुलसी का “राम आचरण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है-राम प्रसाद शुक्ल* (*तुलसीदास जयंती पर भव्य आयोजन)*
Uncategorized2025.07.31उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*
Uncategorized2025.07.31गुम पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार* ● *मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद*