*उसलापुर स्टेशन बना जोन का पहला “ड्रॉप एंड गो” स्वचालित बूम बैरियर सुविधा युक्त स्टेशन
*सात मिनट तक पार्किंग निःशुल्क – स्वचालित बूम बैरियर से व्यवस्था पारदर्शी*
बिलासपुर – ( वायरलेस न्यूज़ 28 जुलाई 2025)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत उसलापुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा स्टेशन परिसर में “ड्रॉप एंड गो” की अत्याधुनिक सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, जिससे अब यात्रियों को अपने परिजनों को स्टेशन छोड़ने अथवा लेने के लिए सात मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।
उसलापुर स्टेशन इस सुविधा को लागू करने वाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का पहला स्टेशन बन गया है। सुविधा की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु स्टेशन पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक बूम बैरियर लगाया गया है, जो वाहन के प्रवेश और निकास समय को स्वतः रिकॉर्ड करता है। यदि कोई वाहन सात मिनट से अधिक स्टेशन परिसर में रुकता है, तभी निर्धारित शुल्क लागू होगा।
स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था को विवाद रहित व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यातायात नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
रेलवे द्वारा पार्किंग शुल्क में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु शुल्क की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है। यदि कोई वाहन निर्धारित समय सीमा जो कि 07 मिनट है से अधिक रुकता है, तो मोटरसाइकिल, ऑटो तथा चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रयास स्टेशन को स्मार्ट और यात्री अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को तेज, पारदर्शी और विवाद-मुक्त पार्किंग अनुभव प्राप्त होगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31अनूपपुर आरपीएफ ने कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा