*सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण*
“*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*”
*(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
*बिलासपुर । ( वायरलेस न्यूज़) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में एक साथ प्रतिमाह प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे मनाये जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण आयोजन के तहत आज 3 अगस्त माह के प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे 10 मिनट बिलासपुर जिले के सेनानी उत्तराधिकारियों ने अपने पुरखों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी माह में जयंती वाले छत्तीसगढ़ के जन चेतना संवाहन सेनानी श्रद्धेय स्व पं रोहणी कुमार बाजपेयी जी सेनानी स्व. रवि शंकर शुक्ला जी एवं स्व.ई राघवेंद्र राव जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये सेनानी परिवार की नातिन श्रीमती किरण शुक्ला ने कहा कि देश को गढ़ने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों की गाथा वर्तमान पीढ़ी को जानने की ज़रूरत है । सरकार हर सम्भव मदद करने को तैय्यार है हम सभी को संगठित होकर एक साथ काम करना होगा ।कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया प्रतिमाह प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम कार्यक्रम के तहत नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के सदस्य आज अभा स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार समिति नई दिल्ली के महासचिव श्री जितेंद्र रघुवंशी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मुरली खंडेलवाल के निर्देशानुसार नगर के प्रतिष्ठित स्व पं रोहणी कुमार बाजपेयी (15 वीं पुण्यतिथी)पूर्व विधायक,पूर्व खादी बोर्ड के अध्यक्ष, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं रवि शंकर शुक्ला (मध्यप्रांत,तत्कालीन मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री) एवं राष्ट्रीय जन नायक बैरिस्टर ई राघवेंद्र राव बिलासपुर नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष,गवर्नर,प्र मुख्य मंत्री,वायसराय समिति के सदस्य इन तीन महापुरुषों की जयंती, पर उनके त्याग बलिदान को स्मरण कर किया गया यह आयोजन स्थानीय विकाश नगर 27 खोली स्थित बाजपेयी परिषद में आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि उपस्थित सभी साथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कर उत्तराधिकारी परिवार जनो को अन्य राज्यों में प्राप्त सुविधाओं के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के लिये चर्चा विचार विमर्श किया गया उन्होंने बतलाया कि नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयास से अतिशीघ्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में सेवा सदन एवं पुराने बस स्टेंड से शिव टाकीज रोड में नव निर्मित गार्डन में जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना सुनिश्चित कर दिया है जिसका सभी उत्तराधिकारियों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया उन्होंने बतलाया बैठक का यह क्रम प्रतिमाह सेनानियों के निवास में चलता रहेगा सभी साथियों ने एक स्वर से राष्ट्रनिर्माण एवं चरित्रनिर्माण,जन सेवा वृक्षारोपण,शिक्षा,स्वास्थ शिविर में अपनी भूमिका निभाने योजना बनाकर कार्य करने विस्तार से चर्चा की*
*सर्वप्रथम अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सेनानियों की फोटो में माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया स्वागत उद्बोधन डॉ शिवनाथ श्रीवास ने सबके सहयोग से कार्य करने का संकल्प लिया । उक्त अवसर पर सेनानी परिवार से सर्वश्री ई रमेंद्र राव बाबा,संदीप शुक्ला,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,श्रीमती किरण शुक्ला,डॉ उषा किरण बाजपेयी,डॉ रश्मि बाजपेयी,श्रीमती प्रतिमा शुक्ला,डॉ शिवनाथ श्रीवास,रमेश श्रीवास,डॉ आभा चौबे,श्रद्धा तिवारी,पार्षद नितिन पटेल,गणपत चौहान,प्रभात मिश्रा,मो.हसन रिज़वी,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,ओम् प्रकाश पटेल,राम शंकर शुक्ला,श्रीमती प्रतिमा शुक्ला,राम नारायण पटेल,जैतराम,शत्रुघन सिंह सिकरवार,हर्षा बाजपेयी सहित काफ़ी संखिया में सेनानी परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार संदीप शुक्ला ने व्यक्त किया । अंत में सभी उत्तराधिकारियों ने माँ के नाम एक आँवला का वृक्ष लगा कर बृहद स्तर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया छ्त्तीसगढिया जल पान उपरांत सभा विसर्जित हुई कल 4 अगस्त को बैरिस्टर ई राघवेंद्र राव जी की 136 वीं जयंती स्मरण संगोष्ठी सेनानी परिवार के सदस्य बाबा ई रमेंद्रराव जी के कार्यालय लिंक रोड चतुर्थ मंज़िल में हो।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को