आरपीएफ और आबकारी टीम को रेलवे लाईन के पास एक काले रंग का प्लास्टिक थैला लावारिस मिला तलाशी में एक लाख बीस हजार का गांजा बरामद
बिलासपुर । वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रेसुब पोस्ट बिलासपुर की विशेष टीम ने 16/17 अगस्त 2025 को लावारिस संदिग्ध हालत में मिले एक लाख से ऊपर कीमत के गांजा कुल 06 किग्रा को जिला आबकारी बिलासपुर को सुपुर्द करने तथा जिला आबकारी बिलासपुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 107/25 धारा 20(बी)(2) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि दिनांक 16/17 अगस्त 25 को समय 22.20 बजे से पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा, सउनि टी0 आर0 कुर्रे, प्रआ आर पी द्विवेदी तथा जिला आबकारी बिलासपुर के अधिकारी छबिलाल पटेल/सहा. जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उनि वेदप्रकाश नेताम,
आबकारी उनि तेलेस्कोर एक्का एवं स्टॉफ के साथ नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान ओएचई आफिस बिलासपुर के पास रेलवे खंभा संख्या 718/02-717/40 के मध्य रेलवे लाईन के पास एक काले रंग का प्लास्टिक थैला लावारिस संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ पाया गया। उक्त प्लास्टिक थैला को खोलकर चेक करने पर उसके अन्दर में खाकी कलर के सेलो टेप से पैक किया हुआ 06 पैकेट मिला जिसे फाड़कर देखने से हरा भूरा पुष्प बीज एवं नमीयुक्त वनस्पति मिला जिसे रगड़कर सूंघकर देखने पर गांजा होना पाये जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही पूर्ण कर मादक पदार्थ गांजा 06 पैकेट जिसमे प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलोग्राम कुल वजन 06 किग्रा कीमती 120000/-रू (अक्षरी एक लाख बीस हजार रूपये) को प्लास्टिक थैला में रखकर मौके पर सीलबंद की कार्यवाही कर जप्तशुदा गांजा के साथ वापस पोस्ट आकर मौके की कार्यवाही पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला आबकारी बिलासपुर को सुपुर्द किया गया। उक्त मामले के संबंध में जिला आबकारी बिलासपुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 107/25 धारा 20(बी)(2) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 17/08/2025 दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए