अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से रेसुब एवं आबकारी की टीम ने रेल्वे स्टेशन से सात लाख रुपए का गांजा जप्त किया कर्मपाल सिंह गुर्जर एवं टीम को मिली शानदार कामयाबी
रायपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर की विशेष टीम ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को 28 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) कीमत सात लाख रुपया के साथ पकड़कर आबकारी रायपुर के साथ सयुक्त रूप से सौंपकर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर ने वायरलेस न्यूज नेटवर्क के प्रतिनिधि को बताया कि मंगलवार दिनांक 02 अगस्त 25 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. रायपुर ,रमन कुमार के दिशा निर्देशन एवम मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारियों एवं बल सदस्यों के द्वारा मादक पदार्थों का अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीं के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उप निरी डी के शास्त्री, एल पी देवांगन, वी.सी. बंजारे, बी के राठौर, देवेश, विजय सिंहा एवं अन्य बल सदस्य साथ आबकारी विभाग रायपुर के जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे , निरीक्षक प्रकाश देशमुख, निरीक्षक कौशल सोनी के साथ सर्कुलेटिंग एरिया , सेलून साइडिंग के पास में रेलवे स्टेशन रायपुर में दो व्यक्तियों को एक ट्राली बैग एवं एक पिट्ठू बैग गांजा के साथ पकड़े ! दोनों का नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम- पता क्रमश अनीश कुमार शाह पिता राजेश शाह, उम्र 19 साल,निवासी ग्राम तरैया, शिव मंदिर के पास,थाना तरैया, जिला छपरा (बिहार)एवं आयुष कुमार सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 20 साल, निवासी – ग्राम बुधसी राजपूत, पोस्ट ऑफिस सिदवालिया, थाना मोहम्मदपुर,जिला- गोपालगंज (बिहार) का होना बताया ! सयुक्त रूप से चेक करने पर दोनों के बैग में कुल 11 बंडल गांजा कुल वजन 28 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जिसका कीमत 7,00,000( सात लाख रुपया) होना बताए! दोनों से पूछताछ करने पर बताए कि वह दोनों उक्त गांजे को बस के माध्यम से जयपुरी जिला (कोरापुट) (उड़ीसा) से लेकर रायपुर आए थे, और किसी भी ट्रेन से वाया अम्बाला हरियाणा होकर बिहार की ट्रेन से जनरल कोच का टिकट लेकर बिहार राज्य लेकर जाते की पकड़े गए!
दोनों के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गांजे को जप्त कर आगे की पूर्ण वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी विभाग वृत सिविल लाइन रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक – 148/2025 धारा- 20(B) NDPS Act दिनांक 02/09/2025 का मामला पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को दिनांक 03.अगस्त 25 को माननीय विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया जायेगा।
*दोनों आरोपियों एवं गाँजा को पकड़ने में मुख्य भूमिका रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर की रही है !*
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए